भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ने बीएमवीएसएस का दौरा किया

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:44 IST2021-08-03T20:44:13+5:302021-08-03T20:44:13+5:30

Ambassador of Afghanistan to India visits BMVSS | भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ने बीएमवीएसएस का दौरा किया

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ने बीएमवीएसएस का दौरा किया

जयपुर, तीन अगस्त भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के जयपुर फुट सेंटर का दौरा किया और विश्व प्रसिद्ध कृत्रिम अंग की निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

संगठन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार नयी दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास के राजदूत और तीन अन्य सदस्यों ने सोमवार को बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी आर मेहता और अन्य के साथ जयपुर फुट एवं इसके पुर्नवास कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।

बयान के अनुसार बीएमवीएसएस 1996 से काबुल और मजार-ए-शरीफ में विशेष पुनर्वास शिविरों का आयोजन कर रहा है और भारत सरकार और दुबई की अल फला बैंक के सहयोग से विभिन्न शिविरों में 1996 से 2014 तक 3738 अफगानों का पुर्नवास किया गया है।

राजदूत ने कहा कि बहुत बडी संख्या में अफगानों को तत्काल पुनर्वास की आवश्यकता है और उनकी सरकार दीर्घ अवधि के आधार पर बीएमवीएसएस के साथ सहयोग करने की इच्छुक है।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान सरकार अपने विकलांगो को कृत्रिम अंग लगाने के उद्देश्य से जयपुर भेजने के लिये बहुत उत्सुक है ताकि वो फिर से जयपुर फुट के जरिये चल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambassador of Afghanistan to India visits BMVSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे