अंबरनाथ नगरपालिका परिषदः 60 सीट और बहुमत के लिए 31, शिवसेना के पास 27 पार्षद?, भाजपा के साथ गठबंधन, कांग्रेस ने 12 पार्षदों और ब्लॉक अध्यक्ष को किया निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2026 16:28 IST2026-01-07T16:26:11+5:302026-01-07T16:28:24+5:30

Ambarnath Municipal Council: भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नीत राज्य की ‘महायुति’ सरकार में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राकांपा सहयोगी है।

Ambarnath Municipal Council Alliance BJP Congress suspends 12 councillors block president Shiv Sena number one party 27 seats did BJP spoil game | अंबरनाथ नगरपालिका परिषदः 60 सीट और बहुमत के लिए 31, शिवसेना के पास 27 पार्षद?, भाजपा के साथ गठबंधन, कांग्रेस ने 12 पार्षदों और ब्लॉक अध्यक्ष को किया निलंबित

file photo

HighlightsAmbarnath Municipal Council: अंबरनाथ नगर निकाय सदन में कुल 60 सदस्य हैं।Ambarnath Municipal Council: बहुमत के जादुई आंकड़े 31 सीट को प्राप्त करने में सफल हुई।Ambarnath Municipal Council: 20 दिसंबर को चुनाव में शिवसेना ने 27 सीटें जीतीं, जो बहुमत से 4 कम थीं।

मुंबईः कांग्रेस ने बुधवार को महाराष्ट्र की अंबरनाथ नगरपालिका परिषद के लिए हाल में निर्वाचित अपने 12 पार्षदों और ब्लॉक अध्यक्ष को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के साथ गठबंधन करने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया। ठाणे जिले के अंबरनाथ कस्बे में भाजपा ने कांग्रेस और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के साथ चुनाव के बाद समझौता किया था और बहुमत के जादुई आंकड़े 31 सीट को प्राप्त करने में सफल हुई। हालांकि, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 27 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

प्रतिद्वंद्वी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर हुए विवाद के बाद, कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की। कांग्रेस ने अपने अंबरनाथ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को भी निलंबित कर दिया है। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने एक पत्र में उन्हें सूचित किया है कि ब्लॉक इकाई भी भंग कर दी गई है।

पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर निर्वाचित हुए सभी पार्षदों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। इसमें कहा गया कि स्थानीय निकाय में भाजपा के साथ गठबंधन करने का निर्णय पार्टी के राज्य नेतृत्व को सूचित किए बिना लिया गया था। इसी बीच, कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘‘स्थानीय स्तर पर शिवसेना के कथित भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए निर्दलीय पार्षदों सहित कई पार्षदों ने पार्टी चिह्नों और संबद्धताओं को दरकिनार करते हुए अंबरनाथ विकास मोर्चा (अंबरनाथ विकास अघाड़ी) का गठन किया है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस और भाजपा के बीच कोई औपचारिक गठबंधन नहीं है। लेकिन समर्थन बिना अनुमति के किया गया था, इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।’’ कांग्रेस के बारह, भाजपा के 14, राकांपा के चार और एक निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षद ने 31 दिसंबर को भाजपा के स्थानीय कार्यालय में बैठक की और गठबंधन बनाने की जानकारी ठाणे के जिला अधिकारी को देते हुए एक पत्र सौंपा।

अंबरनाथ नगर निकाय सदन में कुल 60 सदस्य हैं। 20 दिसंबर को हुए चुनावों में, शिवसेना ने 27 सीटें जीतीं, जो बहुमत से मात्र चार कम थीं। भाजपा को 14, कांग्रेस को 12, राकांपा को चार सीट मिलीं, जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवार भी निर्वाचित हुए।

भाजपा का कांग्रेस-एआईएमआईएम से गठबंधन उसके दोहरे मापदंड को दर्शाता है: शिवेसना (उबाठा)

शिवसेना (उबाठा) नेता सचिन अहीर ने महाराष्ट्र की दो नगरपालिका परिषदों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा धुर विरोधी कांग्रेस और एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करने पर बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के दोहरे मापदंड को प्रतिबिंबित करता है और दिखाता है कि वह सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है।

महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनावों के बाद, सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने धुर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ ‘अंबरनाथ विकास अघाड़ी’ के बैनर तले गठबंधन किया था ताकि राज्य स्तर पर सहयोगी शिवसेना को किनारे कर ठाणे जिले स्थित अंबरनाथ नगरपालिका परिषद की सत्ता प्राप्त की जा सके।

भाजपा ने अकोला जिले के अकोट नगरपालिका परिषद में भी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और अन्य पार्टियों के साथ इसी तरह का गठबंधन किया है। शिवसेना(उबाठा) के विधान परिषद सदस्य अहीर ने कहा, ‘‘यह भाजपा के दोहरे मापदंड को दर्शाता है। सत्ता हथियाने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।’’

शिवसेना (उबाठा)के राज्यसभा सदस्य ने पूर्व सहयोगी भाजपा को ‘दो मुंह वाला केंचुआ’ करार दिया। राउत ने दावा किया कि भाजपा ने 15 जनवरी को होने वाले मीरा-भयंदर महानगरपालिका चुनावों में एआईएमआईएम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अकोट से लेकर अंबरनाथ तक, भाजपा एआईएमआईएम और कांग्रेस को परोक्ष रूप से और कुछ मामलों में खुले तौर पर समर्थन दे रही है।

यह महाराष्ट्र में एक नया चलन है। भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नीत राज्य की ‘महायुति’ सरकार में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राकांपा सहयोगी है। अंबरनाथ नगर निकाय सदन में कुल 60 सदस्य हैं। 20 दिसंबर को हुए चुनावों में, शिवसेना ने 27 सीटें जीतीं, जो बहुमत से मात्र चार कम थीं।

भाजपा को 14, कांग्रेस को 12, राकांपा को चार सीट मिलीं, जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवार भी निर्वाचित हुए। अकोट में, भाजपा ने एआईएमआईएम के साथ मिलकर ‘अकोट विकास मंच’ का गठन किया, इसके अलावा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा), शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की राकांपा, शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी)और बच्चू काडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी का भी समर्थन प्राप्त किया। फडणवीस ने कहा है कि इस तरह के समझौते अस्वीकार्य हैं और इन्हें रद्द कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस या एआईएमआईएम के साथ किसी भी प्रकार का गठबंधन स्वीकार्य नहीं होगा। यदि किसी स्थानीय नेता ने ऐसा निर्णय अपनी मर्जी से लिया है, तो यह अनुशासनहीनता है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

Web Title: Ambarnath Municipal Council Alliance BJP Congress suspends 12 councillors block president Shiv Sena number one party 27 seats did BJP spoil game

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे