Amarnath Yatra 2025: राजौरी में खराब मौसम के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 2 दिन के लिए रोकी गई अमरनाथ यात्रा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 30, 2025 09:44 IST2025-07-30T09:43:42+5:302025-07-30T09:44:08+5:30

Amarnath Yatra 2025: कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने बताया कि 'पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथ जी यात्रा 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Amarnath Yatra suspended for two days due to bad weather Schools and colleges closed in Rajouri and Poonch | Amarnath Yatra 2025: राजौरी में खराब मौसम के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 2 दिन के लिए रोकी गई अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra 2025: राजौरी में खराब मौसम के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 2 दिन के लिए रोकी गई अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा की पवित्र गुफा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से आज यात्रा को रोक दिया गया है। श्राइन बोर्ड ने खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है। जबकि राजौरी व पुंछ जिलों में भी खराब मोसम के कारण स्‍कूलों व कालेजों को आज बंद कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण आज पहलगाम और बालटाल दोनों बेस शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।

इससे पहले 17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा को रोका गया था। उस दौरान अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण यह यात्रा स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने बताया कि 'पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथ जी यात्रा 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर पटरियों पर मरम्मत कार्य करना जरूरी हो गया है।' 

अधिकारियों ने बताया कि इसलिए 31 जुलाई को भगवती नगर कैंप, जम्मू से कोई यात्रा काफिला नहीं जाएगा। यात्रा मार्गों पर खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए, अत्यधिक सावधानी के तौर पर, श्री अमरनाथ जी यात्रा का काफिला 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर, जम्मू से आगे नहीं बढ़ेगा।

इस बीच खराब मौसम के कारण बुधवार को अधिकारियों ने पुंछ और राजौरी जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।

पुंछ में, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर 30 जुलाई, 2025 को सरकारी और निजी स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

राजौरी में, उपायुक्त के निर्देशों के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि जिले भर के सभी सरकारी और निजी स्कूल उस दिन बंद रहेंगे।

Web Title: Amarnath Yatra suspended for two days due to bad weather Schools and colleges closed in Rajouri and Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे