पंजाब: अमरिंदर सिंह की दो टूक- 'सिद्धू बतौर सीएम मुझे स्वीकार नहीं, उनका पाकिस्तान के साथ कनेक्शन'

By विनीत कुमार | Updated: September 18, 2021 19:15 IST2021-09-18T19:00:57+5:302021-09-18T19:15:44+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू उन्हें बतौर सीएम स्वीकार नहीं होंगे और वे इस कदम का विरोध करेंगे।

Amarinder Singh says will oppose Navjot singh sidhu name for punjab CM, he has connection with pakistan | पंजाब: अमरिंदर सिंह की दो टूक- 'सिद्धू बतौर सीएम मुझे स्वीकार नहीं, उनका पाकिस्तान के साथ कनेक्शन'

नवजोत सिंह सिद्धू बतौर सीएम मुझे स्वीकार नहीं: कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटो- एएनआई)

Highlightsअमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब के सीएम के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे।अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि अगर सिद्धू को सीएम बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे।सिद्धू का पाकिस्तान से कनेक्शन, उनका सीएम बनना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा: अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा हमला किया है। इसी के साथ ये भी साफ हो गया है कि पंजाब कांग्रेस का विवाद जल्द नहीं सुलझने वाला है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्ध को बतौर सीएम स्वीकार नहीं करेंगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अमरिंदर सिंह ने कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू काबिल नहीं हैं। वे बेड़ा गर्क कर देंगे। मैं सीएम के लिए उनके नाम का विरोध करूंगा। उनका पाकिस्तान के साथ जुड़ाव है। ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा।'

'सिद्धू की दोस्ती बाजवा और इमरान खान से है'

अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर कहा, 'वह कमर जावेद बाजवा (पाकिस्तान सेना प्रमुख) और इमरान खान के दोस्त हैं। अगर उनका नाम बतौर सीएम चुना जाता है तो मैं इसका विरोध करूंगा।' अमरिंद सिंह ने साथ ही कहा, 'देश के लिए मैं उनके (सिद्धू) नाम का विरोध करूंगा। ये राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है।'


वहीं, एक निजी टीवी चैनल से अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे। अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे। 

सिद्दू के बारे में पूछे जाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘एक मंत्रालय तो चला नहीं सके, राज्य क्या चलाएंगे। सब बर्बाद कर देंगे। उनकी कुव्वत नहीं है। पूरे राज्य का बेड़ा गर्क कर देंगे।’

Web Title: Amarinder Singh says will oppose Navjot singh sidhu name for punjab CM, he has connection with pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे