Aman Sehrawat wins bronze in Paris Olympics: टीम इंडिया की झोली में छठा पदक, अमन सहरावत ने जीता कांस्य, कुश्ती टीम ने पेरिस ओलंपिक में खाता खोला

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 10, 2024 05:19 AM2024-08-10T05:19:27+5:302024-08-10T05:26:14+5:30

Aman Sehrawat wins bronze in Paris Olympics: अमन सहरावत ने कांस्य पदक मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 से हराकर कुश्ती में भारत का खाता खोला।

Aman Sehrawat wins bronze live update Indian wrestling team finally opens account in Paris Olympics Sixth medal in Team India's bag see video | Aman Sehrawat wins bronze in Paris Olympics: टीम इंडिया की झोली में छठा पदक, अमन सहरावत ने जीता कांस्य, कुश्ती टीम ने पेरिस ओलंपिक में खाता खोला

photo-ani

HighlightsAman Sehrawat wins bronze in Paris Olympics: ओलंपिक अभियान की शानदार शुरुआत की। Aman Sehrawat wins bronze in Paris Olympics: मुकाबला भारतीय पक्ष में एकतरफा हो गया।Aman Sehrawat wins bronze in Paris Olympics: अमन सहरावत के लिए मुकाबला शुरू में कड़ा था।

Aman Sehrawat wins bronze in Paris Olympics: पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पेरिस में अपने पहले ओलंपिक अभियान की शानदार शुरुआत की। सहरावत ने कांस्य पदक मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 से हराकर कुश्ती में भारत का खाता खोला। टीम इंडिया के लिए यह छठा पदक है। यह न केवल पेरिस 2024 में भारत का पहला कुश्ती पदक है, बल्कि कुल संख्या छह हो गई है। एक रजत और पांच कांस्य हैं। लंदन 2012 खेलों में उनके पदक के बराबर है।

सहरावत की उपलब्धि ने बीजिंग 2008 के बाद से ओलंपिक में कम से कम एक कुश्ती पदक जीतने की भारतीय कुश्ती की लय को भी जीवित रखा है। कांस्य कुश्ती में भारत का आठवां ओलंपिक पदक है। जिसकी शुरुआत हेलसिंकी 1952 में केडी जाधव के कांस्य से हुई, जिसने हॉकी के बाद कुश्ती को भारत के लिए सबसे सफल ओलंपिक खेल बना दिया।

पहली अवधि 6-3 से भारतीय के पक्ष में समाप्त हुई, जो कई टेकडाउन हासिल करने में सफल रही थी। क्रूज़ ने दूसरी अवधि की शुरुआत में टेकडाउन के साथ दो अंक एकत्र करने के बाद घाटे को कम कर दिया, जिसमें स्कोर 6-5 था। सहरावत ने मुकाबले पर कब्ज़ा कर लिया और उसके बाद मुकाबला भारतीय पक्ष में एकतरफा हो गया। मुकाबला लगभग आधा मिनट शेष रहते ही ख़त्म हो गया था।

English summary :
Aman Sehrawat wins bronze live update Indian wrestling team finally opens account in Paris Olympics Sixth medal in Team India's bag see video


Web Title: Aman Sehrawat wins bronze live update Indian wrestling team finally opens account in Paris Olympics Sixth medal in Team India's bag see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे