नई दिल्ली, 23 जुलाईः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलवर मॉब लिंचिंग पर गुस्सा जाहिर किया है। प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने ट्वीट किया, 'अलवर मॉब लिंचिंग में पीड़ित मरते अकबर खान को अस्पताल ले जाने में 3 घंटे लगे। क्यों? क्योंकि उन्होंने रास्ते में टी-ब्रेक लिया था। ये मोदी का 'न्यू इंडिया' है जहां मानवता से बड़ी नफरत है और लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।' राहुल गांधी ने डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर का संदर्भ भी दिया। रिपोर्ट में लिखा है कि अलवर मॉब लिंचिंग पीड़ित को अस्पातल पहुंचाने से पहले गाय को गौशाला पहुंचाया गया और रास्ते में पुलिस वालों ने टी-ब्रेक लिया। जब तक पुलिस अकबर को लेकर अस्पताल पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ेंः- अलवर लिंचिंग: सवालों के घेरे में पुलिस, पीड़ित को अस्पताल ले जाने की बजाए पहले की गाय की देखरेख फिर पी चाय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर रिपोर्ट से पता चलता है कि उन्हें इस घटना की जानकारी 12.41 बजे आए कॉल से हुई और वह लगभग 1.20 तक बजे तक पहुंचे थे। इस मामले में राजस्थान के नेता गुलाब चंद्र ने बताया 'मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल ले जाने में देरी की है। उन्होंने कहा कि अगर जांच के दौरान यह बात सच निकली तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।'
यह भी पढे़ंः- राजस्थानः गौरक्षा के नाम पर हुई अकबर की हत्या के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
क्या है मामला?
अकबर खान अपने एक साथी असलम के साथ दो गायों को लेकर हरियाणा स्थित अपने गांव जा रहा था, जब वह लालावंडी गांव से होकर गुजर रहा था तो कुछ अज्ञात लोगों के एक समूह ने गो तस्कर के संदेह में उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। खान को रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देशभर में लिंचिंग की घटनाओं पर राहुल गांधी ने सरकार पर आक्रामक रुख अपनाया है। शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान संसद में भी मुद्दा उठाया गया। केंद्रीय राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भी लिंचिंग की घटनाएँ होती रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने से लिए राज्य सरकारों से कठोर कदम उठाने के लिए कहा गया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!