राफेल मामले में भ्रष्टाचार के आरोप ‘पूरी तरह निराधार’: भाजपा

By भाषा | Updated: April 5, 2021 17:50 IST2021-04-05T17:50:18+5:302021-04-05T17:50:18+5:30

Allegations of corruption in Rafale case 'completely baseless': BJP | राफेल मामले में भ्रष्टाचार के आरोप ‘पूरी तरह निराधार’: भाजपा

राफेल मामले में भ्रष्टाचार के आरोप ‘पूरी तरह निराधार’: भाजपा

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों को भाजपा ने सोमवार को ‘‘पूरी तरह निराधार’’ करार दिया । साथ ही पार्टी ने इस बात की ओर ध्यान दिलया कि उच्चतम न्यायालय ने भी इस मामले की जांच कराने संबंधी मांग को खारिज कर दिया था और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने इसमें कुछ गलत नहीं पाया था।

राफेल विमान खरीद में भ्रष्टाचार के कांग्रेस के आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी दल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया था लेकिन उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप ‘‘पूरी तरह निराधार’’ है और दावा किया कि इस खरीद में वित्तीय अनियमितताओं संबंधी फ्रांस की मीडिया में छपी खबरें उस देश में ‘‘व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता’’ के चलते हो सकती है।

उन्होंने ध्यान दिलाया कि कांग्रेस ने इस मामले को पूर्व में भी उठाया है और उच्चतम न्यायालय में भी उसकी हार हुई। यहां तक कि कैग जांच में कुछ गलत नहीं पाया गया।

ज्ञात हो कि कांग्रेस ने सोमवार को इस मामले की पूरी जांच कराने की मांग की थी और फ्रांस की मीडिया में छपी खबरों का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा । फ्रांस की मीडिया के एक खबर में दावा किया गया है कि इस करार के लिए विमान निर्माता कंपनी ने एक ‘‘दलाल’’ को 11 लाख यूरो दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allegations of corruption in Rafale case 'completely baseless': BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे