प्रयागराज, आठ अप्रैल इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में शुक्रवार को कोई अदालती कार्यवाही नहीं होगी। कोरोना महामारी के खतरे से निपटने के लिए शुक्रवार को अदालत परिसर को सेनेटाइज करने का कार्य किया जाएगा।
मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश के मुताबिक, शुक्रवार को किसी भी प्रकार से मामले दाखिल नहीं किए जाएंगे।
प्रयागराज और लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अदालत परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा। इसलिए, यह निर्णय किया गया है कि इलाहाबाद और लखनऊ में उच्च न्यायालय में शुक्रवार को कोई अदालती कार्य नहीं होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।