लाइव न्यूज़ :

योगी राज में गुंडाराजः दिन-दहाड़े रिटायर दारोगा की पीट कर हत्या, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 4, 2018 15:04 IST

जमीन के ‌जमीन के विवाद में बदमाशों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से अब्दुल समद खां (70) की हत्या कर दी।

Open in App

इलाहाबाद, 4 सितंबरः उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक रिटायर दारोगा की सोमवार को दिन-दहाड़े सरेआम लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को मामले को संज्ञान में लेते पुलिस से कल तक मामले में रिपोर्ट देने को कहा है। सा‌थ ही कोर्ट ने पुलिस ने यह कहते हुए फटकार भी लगाई है कि सभी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया अगर सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। इसमें साफ-साफ तीन लोग दिखाई दे रहे हैं।

मामला इलाहाबाद के शिवकुटी क्षेत्र के शिलाखाना मोहल्ले का है। यहां सोमवार को पड़ोसी से जमीन के विवाद में रिटायर दारोगा की पीट कर हत्या कर दी गई। बाद में मामले सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए योगी आदित्यना‌थ पर तंज कसा। लोगों ने सवाल पूछे कि योगी राज में जब पुलिस ही सुरक्ष‌ित नहीं है तो वे किस आधार पर गुंडो को नेस्तनाबूद करने के दावे किया करते हैं।

स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जमीन के ‌जमीन के विवाद में बदमाशों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से अब्दुल समद खां (70) की हत्या कर दी। वह इलाहाबाद से सटे प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं। साल 2006 में वह सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर होने के बाद इलाहाबाद के शिवकुटी इलामें जमीन लेकर रहने लगे थे। वहीं जमीन को लेकर पड़ोसियों से उनका विवाद हो गया था।

इलाहाबाद एसएसपी ने मामले पर कहा कि मृतक परिवार ने पड़ोस में रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर और उसके परिवार वालों पर आरोप लगाए रहे हैं। जबकि वे मृतक के दूर के रिश्तेदार भी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटनास्थल के पास से मिले सीसीटीवी फुटेज में तीन हमलावरों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक हमलावर मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार जमीन के विवाद से खुन्नस खाए उनके पड़ोसियों ने सोमवार को सुबह 9:45 बजे बाजार से सामान लेने निकले अब्दुल को घेर लिया। इसके बाद उनको लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। चोट खाने के बाद वह गली में गिर गए। इसके बाद उनके ऊपर तब तक वार किया गया जब तक मराणसन्न नहीं हो गए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

जबकि मराणासन्न रिटायर दारोगा को मोहल्ला वालों की सूचना पर घटनास्‍थल पर पहुंचे पुलिस वालों ने पहले स्‍थानीय सरकारी अस्पताल बेली अस्पताल ले गए। लेकिन वहां उनकी हालत और बिगड़ गई तब उन्हें शाम 4 बजे स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां करीब साढ़े चार बजे उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार परिवारों वालों का कहना है उनके परिवार से आरोपी जुनैद का लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन को लेकर मामला न्यायालय में पहले से लंब‌ित है। इसी को लेकर माहौल काफी तनावग्रस्त हो गए थे।

लेकिन पुलिस ने मामले अभी खाली हाथ है। अभी पुलिस किसी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। जबकि मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। इसको लेकर योगी आदित्यनाथ के शासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जबकि इसी वीडियो का संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकारते हुए कल तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथYogi Adityanath
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए