विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को पृथक-वास नियम का सख्ती से पालन करना होगा: जॉर्ज
By भाषा | Updated: December 16, 2021 19:13 IST2021-12-16T19:13:38+5:302021-12-16T19:13:38+5:30

विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को पृथक-वास नियम का सख्ती से पालन करना होगा: जॉर्ज
तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेश से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रहने का नियम सख्ती से लागू किया जाएगा।
गैर-जोखिम वाले देश से आए एक यात्री के कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद मंत्री का यह बयान सामने आया है।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया कि सभी को स्वयं पृथक-वास में रहने के नियम का सख्ती से पालन करना होगा और उन्हें अन्य लोगों से मिलने-जुलने, भीड़भाड़ वाले स्थानों और मॉल आदि में जाने से बचना चाहिए।
जॉर्ज ने कहा कि ऐसे यात्रियों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वयं पृथक-वास में रहने की अनुमति दी जाएगी क्योंकि वे गैर-जोखिम वाले देशों से आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।