Operation Sindoor की कार्रवाई को सीएम नीतीश कुमार ने सराहा, कहा- "आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है"
By एस पी सिन्हा | Updated: May 7, 2025 15:03 IST2025-05-07T15:03:06+5:302025-05-07T15:03:20+5:30
Operation Sindoor: सम्राट चौधरी ने लिखा- ‘चुन-चुन कर मारा, घुस-घुस कर मारा! ये नया भारत है।

Operation Sindoor की कार्रवाई को सीएम नीतीश कुमार ने सराहा, कहा- "आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है"
Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए हिंदुस्तान की सेना के द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई पर बिहार के सियासी दिग्गज नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस विषय पर कई ट्वीट और एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि यह सिर्फ सैन्य ऑपरेशन नहीं था, यह हमारे बहनों के सिंदूर की रक्षा का उत्तर था। चुन-चुनकर और घुस-घुसकर मारा गया। यह एक निर्णायक कार्यवाही थी, जो आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देती है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने पहलगाम में छीनी गयी सिंदूर का बदला बताया। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा-‘भारत का आरंभ, आतंकिस्तान का अंत। भारत माता की जय।’
दूसरे पोस्ट में सम्राट चौधरी ने लिखा- ‘चुन-चुन कर मारा, घुस-घुस कर मारा! ये नया भारत है। आज का दिन शौर्य, गर्व का है और भारतीय सेना को सलाम करने का दिन है। वहीं, बिहार कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट पर भारतीय वायु सेना की वीडियो को जारी करते हुए लिखा- ‘शुक्रिया भारतीय सेना! बस देश पहले! ऑपरेशन सिंदूर के साथ हम 140 करोड़ एक हैं। जय हिंद। उधर, राजद प्रमुख लालू यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के लिए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया।
वहीं जदयू सांसद सह मंत्री ललन सिंह ने पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। जय हिंद! जय हिंद की सेना! जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट करके लिखा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।
भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं।
आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है।