अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए जा रहे सभी कदम : तमिलनाडु सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया

By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:16 IST2021-09-25T21:16:33+5:302021-09-25T21:16:33+5:30

All steps being taken to remove encroachments: Tamil Nadu government tells High Court | अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए जा रहे सभी कदम : तमिलनाडु सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया

अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए जा रहे सभी कदम : तमिलनाडु सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया

चेन्नई, 25 सितंबर तमिलनाडु सरकार ने मद्रास उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि राज्य में जलाशयों और वनों के संरक्षण के लिए उसके द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन में सभी कदम उठाए जा रहे हैं तथा इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।

अतिरिक्त महाधिवक्ता जे रवींद्रन ने यह अभिवेदन 22 सितंबर को मद्रास उच्च न्यायालय की प्रथम पीठ के समक्ष दिया।

उन्होंने कहा कि जहां तक उपनगरीय क्षेत्र पितलापक्कम स्थित झील क्षेत्र में और इसके आसपास स्थित अतिक्रमण का सवाल है तो इन्हें हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं और इस कवायद को तेजी से पूरा करने के लिए समयसीमा के बारे में अदालत को सूचित किया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति पी डी औदिकेशवालु की पीठ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने झील के मुद्दे से संबंधित अन्य रिट याचिकाओं को एक साथ संलग्न कर दिया।

मामले में अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All steps being taken to remove encroachments: Tamil Nadu government tells High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे