रक्षा उत्पादन समन्वय परियोजना का फायदा उठाएं स्थानीय उद्यमी: निर्मला सीतारमण

By भाषा | Published: August 11, 2018 06:33 PM2018-08-11T18:33:32+5:302018-08-11T18:33:32+5:30

निर्मला ने रक्षा मंत्रालय और फेडरेशन आफ इनोवेटिव मैन्यूफैक्चरर्स अलीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अधिवेशन में रक्षा उत्पादन समन्वय परियोजना को लेकर उत्तर प्रदेश में मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया पर खुशी जाहिर की।

All production aspects to be taken care of to create defence corridor: Nirmala Sitharaman | रक्षा उत्पादन समन्वय परियोजना का फायदा उठाएं स्थानीय उद्यमी: निर्मला सीतारमण

रक्षा उत्पादन समन्वय परियोजना का फायदा उठाएं स्थानीय उद्यमी: निर्मला सीतारमण

अलीगढ़, 11 अगस्त: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज हाल में शुरू की गयी रक्षा उत्पादन समन्वय परियोजना में अलीगढ़ को शामिल किये जाने के अवसर का फायदा उठाने के लिये स्थानीय उद्यमियों का आह्वान किया। निर्मला ने रक्षा मंत्रालय और फेडरेशन आफ इनोवेटिव मैन्यूफैक्चरर्स अलीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अधिवेशन में रक्षा उत्पादन समन्वय परियोजना को लेकर उत्तर प्रदेश में मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि सेना, वायु सेना तथा नौसेना के उप प्रमुखों और विनिर्माणकर्ता समुदाय के सदस्यों का आज इस मंच पर मिलना इस बात की निशानी है कि रक्षा मंत्रालय इस परियोजना के जरिये आत्म पर्याप्तता के लक्ष्य को बेहद गम्भीरता से ले रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय ना सिर्फ मौजूदा उत्पादों के मामले में सहभागिता का स्वागत करता है, बल्कि वह रक्षा से जुड़ी किसी भी चीज के बारे में स्थानीय उद्यमियों द्वारा सुझाये गये नये विचार पर सकारात्मक रुख भी अपनाएगा।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण में सम्बन्धित कार्मिकों को तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे बाद में यमुना एक्सपे्रस वे से सटे टप्पल इलाके में स्थापित होने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में समायोजित किया जाएगा। निर्मला ने बताया कि वह अलीगढ़ से जुड़े उद्योगों के प्रतिनिधियों से दो दौर की अनौपचारिक चर्चा कर चुकी है और उन्हें विश्वास है कि इस जिले में प्रौद्योगिकीय क्षमता का विशाल भण्डार है।

इसके पूर्व, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सरकार रक्षा उत्पादन समन्वय परियोजना को सफल बनाने के लिये जरूरी सुरक्षा तथा निवेश का माहौल तैयार करने के लिये संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस पहल के हिस्से के रूप में प्रदेश सरकार ने आगरा को झांसी तथा चित्रकूट से जोड़ने के लिये बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का फैसला किया है। सरकार ने रक्षा उत्पादन पार्क के निर्माण के लिये टप्पल में 263 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है।

योगी ने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी पार्कों में अपनी-अपनी इकाइयां स्थापित करने के इच्छुक निर्माणकर्ताओं की समस्याओं के निपटारे के लिये एकल खिड़की प्रणाली की स्थापना की जा रही है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: All production aspects to be taken care of to create defence corridor: Nirmala Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे