महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव 15 जनवरी को कराने के लिए सारी तैयारी पूरी : राज्य निर्वाचन आयुक्त

By भाषा | Updated: January 14, 2021 21:05 IST2021-01-14T21:05:47+5:302021-01-14T21:05:47+5:30

All preparations for Gram Panchayat elections in Maharashtra completed on January 15: State Election Commissioner | महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव 15 जनवरी को कराने के लिए सारी तैयारी पूरी : राज्य निर्वाचन आयुक्त

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव 15 जनवरी को कराने के लिए सारी तैयारी पूरी : राज्य निर्वाचन आयुक्त

मुंबई, 14 जनवरी महाराष्ट्र के 34 जिलों में 14,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव के तहत 15 जनवरी को मतदान कराने के लिए सारी तैयारियां हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये चुनाव मुंबई शहर और मुंबई के उपनगरीय इलाकों को छोड़ कर 34 जिलों में हो रहे हैं।

मदान ने कहा, ‘‘सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और चुनाव दल मतदान केंद्रों के लिए भेज दिये गये हैं।’’

गढ़चिरौली और गोंदिया जिलों को छोड़ कर मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक होगा। मतगणना 18 जनवरी को होगी।

ठाणे जिले के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 14 गांवों ने अपनी मांगों लेकर ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया है। वे लोग अपने क्षेत्र को नवी मुंबई नगर निगम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में पांच ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All preparations for Gram Panchayat elections in Maharashtra completed on January 15: State Election Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे