वायनाड जिले में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक मिली

By भाषा | Updated: August 16, 2021 14:40 IST2021-08-16T14:40:39+5:302021-08-16T14:40:39+5:30

All people above 18 years of age got their first dose of Kovid vaccine in Wayanad district | वायनाड जिले में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक मिली

वायनाड जिले में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक मिली

तिरुवनंतपुरम, 16 अगस्त वायनाड केरल का पहला जिला बन गया है जहां 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना की जो जिले में 18 साल के ऊपर की आबादी के टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल थे।

जॉर्ज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “ केरल के वायनाड जिले ने 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दे दी है। वायनाड जिले की विशेषता यह है कि यहां आदिवासी आबादी अधिक है और मैं उन सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सराहना करती हूं जो टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल थे और अब भी हरसंभव तरीके से इस प्रक्रिया में लगे हुए हैं।”

यह उपलब्धि दक्षिणी राज्य में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने सोमवार को यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के दौरे से पहली हासिल हुई है।

उन्होंने कहा, “सरकार ने दूरस्थ आदिवासी बस्तियों में जाने के लिए 28 चल टीमें बनाईं थी। ये टीमें बिस्तर पर पड़े 636 मरीजों के घर भी गईं और टीके लगाए।”

राज्य सरकार ने वायनाड जिले में 2,13,311 (31.67 प्रतिशत) व्यक्तियों को टीके की दूसरी खुराक भी दी है।

मंत्री ने कहा कि जिले ने इससे पहले 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीके की पहली खुराक देने का काम पूरा कर लिया था और रविवार को उन्होंने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को पहली खुराक देने का काम पूरा कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All people above 18 years of age got their first dose of Kovid vaccine in Wayanad district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे