खेतों से निकल सड़कों पर आए 25 हजार किसान, नासिक से मुंबई तक पदयात्रा, विधानसभा घेरने की तैयारी
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 8, 2018 16:29 IST2018-03-08T16:22:24+5:302018-03-08T16:29:49+5:30
"बीजेपी सरकार ने जबसे किसानों की 34 हजार करोड़ रुपए की ऋणमाफी की घोषणा की है, तब से अब तक 1753 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।"

खेतों से निकल सड़कों पर आए 25 हजार किसान, नासिक से मुंबई तक पदयात्रा, विधानसभा घेरने की तैयारी
मुंबई, 8 मार्च। महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर सड़कों पर हैं। इस बार ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले प्रदेश भर के करीब 25 हजार किसान कर्ज माफी सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। किसान नासिक से मुंबई तक करीब 180 किमी लंबी पैदल यात्रा कर रहे हैं साथ ही वे महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव भी करेंगे। किसानों की पदयात्रा का यह तीसरा दिन है। उनकी पदयात्रा बीते मंगलवार को शुरू हुई थी।
180 किलोमीटर लंबे इस मार्च में महाराष्ट्र भर के किसान शामिल हुए हैं और पदयात्रा के माध्यम से किसान कर्जमाफी, बिजली बिल माफी, ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा सहित स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं।
Members of All Indian Kisan Sabha took out a march from Nashik to Mumbai demanding a complete loan waiver for the farmers of State. The march commenced on Tuesday. #Maharashtrapic.twitter.com/zZryxregBG
— ANI (@ANI) March 8, 2018
रैली के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया किसान सभा के सचिव राजू देसले ने कहा कि, बीजेपी सरकार ने जबसे किसानों की 34 हजार करोड़ रुपए की ऋणमाफी की घोषणा की है, तब से अब तक 1753 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। न सिर्फ केंद्र सरकार, बल्कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए विरोधी नीतियां अपनाई हैं।