अलका लांबा ने पूछा, क्या उन्हें आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए? लोगों ने कहा- नहीं
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 4, 2019 03:31 IST2019-04-04T03:31:22+5:302019-04-04T03:31:22+5:30
आप विधायक और पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अलका लांबा को पार्टी से इस्तीफा देने का ताना दिया था। सौरभ भारद्वाज हमेशा ही अलका लांबा के खिलाफ बयान देते देखे गए हैं।

अलका लांबा (फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी की नाराज विधायक अलका लांबा ने बुधवार को जामा मस्जिद के बाहर के लोगों से पूछा कि क्या उन्हें आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि "पार्टी के लोग" उनके इस्तीफे की बार-बार मांग कर रहे हैं। इसपर अलका लांबा के ट्विटर पेज लोगों ने उन्हें कहा, नहीं आप जैसी नेता की देश को जरूरत है। आपको इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
एक यूजर ने लिखा, आपको इस्तीफा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप जैसे विधायक की यूपी को भी जरूरत है। आप जिस तरह से काम कर रही हैं वो बहुत अच्छा है।
Resign karne ka prshna he nahi uthta... You are best. Even UP needs MLA/MP like you. Aap jis tarah se kaam kar rahee hain wo bahut sarahneey hai. 👍👍👍
— Dharmendra (@Dharmen53329129) April 3, 2019
एक यूजर ने लिखा, आप जैसा ईमानदार विधायक चाँदनी चौक की जनता को नहीं मिला, आप विधायक पद से इस्तीफा नहीं दे, जनता की आवाज बुलंद करें।
Sure.. Thanks https://t.co/8yG10ipwmv
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 3, 2019
एक यूजर ने लिखा, आप किसी भी पार्टी में रहें, लेकिन आप एक बात हमेशा देखने को मिली है कि आप जनता के हित में सोचती हैं।
Thanks. https://t.co/ZfajYih0pF
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 3, 2019
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने उन्हें पार्टी से इस्तीफा देने का ताना दिया था। चांदनी चौक के विधायक अल्का ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बार-बार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है और वह इस बारे में लोगों से राय लेना चाह रही थीं।
लांबा ने कहा "मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हूं लेकिन कुछ लोग मेरे खिलाफ लड़ रहे हैं। मेरी पार्टी के लोग मुझसे बार-बार इस्तीफा देने के लिए कह रहे हैं। मैं जानना चाहती हूं कि मेरी गलती क्या है। मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? मैं चाहती हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र चांदनी चौक के लोग तय करें कि मुझे 'आप' से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं।" उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने का एक ही रास्ता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हाथ मिला लें।