अलका लाम्बा ने 9 साल बाद स्मृति ईरानी के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- 'तीन गुना शर्मनाक', AAP सरकार से जुड़ा है मामला

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 13, 2020 12:13 IST2020-02-13T12:13:44+5:302020-02-13T12:13:44+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलका लाम्बा चांदनी चौक विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थी लेकिन वह हार गई हैं। चांदनी चौक विधानसभा सीट से आप के प्रत्याशी प्रहलाद सिंह साहनी जीते हैं। 

Alka Lamba hits back on Smriti Irani lpg cylinder price increase metro city | अलका लाम्बा ने 9 साल बाद स्मृति ईरानी के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- 'तीन गुना शर्मनाक', AAP सरकार से जुड़ा है मामला

Alka Lamba and Smriti Irani (File Photo)

Highlightsकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 24 जून 2011 को आप सरकार द्वारा दिल्ली में एलपीजी गैस की कीमत बढ़ने पर ट्वीट किया था। मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतों में बढ़ोतरी दिल्ली चुनाव के नतीजों के अगले दिन ही हुआ।

कांग्रेस की नेता अलका लाम्बा ने मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतें में बढ़ोतरी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है। 24 जून 2011 को स्मृति ईरानी द्वारा किए एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अलका लाम्बा ने लिखा है, ''अब एलपीजी गैस की कीमतों में 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। तीन गुना शर्मनाक स्मृति ईरानी।'' अलका लाम्बा ने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमो (PMO) को भी टैग किया है। दिल्ली चुनाव नतीजे आने के अगले दिन ही सरकार ने बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतों में अधिकतम 149 रुपये बढ़ोतरी की। 

क्या था स्मृति ईरानी का ट्वीट 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 24 जून 2011 को आप सरकार द्वारा दिल्ली में एलपीजी गैस की कीमत बढ़ने पर ट्वीट किया था। ईरानी ने लिखा था- ''एलपीजी 50 रुपये हुआ मंहगा और ये लोग खुद को आम आदमी की सरकार कहते हैं। शर्म की बात है।'' 

जानें सरकार ने कितनी रसोई गैस की कीमतों में कितना किया इजाफा 

मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतों में बढ़ोतरी आज (12 फरवरी) से लागू हुई है। दिल्ली में गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर का दाम  (144.50 रुपये बढ़कर) 858.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में (149 रुपए के साथ) 896.00 रुपये हो गया है। मुंबई में गैर-सब्सिडी इंडेन  गैस सिलेंडर का दाम (145 रुपये बढ़कर) 829.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में  (147 रुपये बढ़कर) 881 रुपये हो गया है।  

Web Title: Alka Lamba hits back on Smriti Irani lpg cylinder price increase metro city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे