अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विवाद, यौन अपराध पर लेक्चर के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, प्रोफेसर निलंबित; माफी भी मांगी

By विनीत कुमार | Published: April 7, 2022 07:43 AM2022-04-07T07:43:24+5:302022-04-07T07:44:08+5:30

Aligarh Muslim University professor controversial comment on 'mythical references' on rape in class, apologises | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विवाद, यौन अपराध पर लेक्चर के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, प्रोफेसर निलंबित; माफी भी मांगी

फाइल फोटो

अलीगढ़: हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में लेक्चर देने वाले प्रोफेसर डॉ जितेश कुमार विवादों में आ गए हैं। आरोप है कि सेक्सुअल ऑफेंस (यौन अपराध) विषय को लेकर अपने लेक्चर में एमयू के सहायक प्रोफेसर डॉ जितेश ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की थी। अपने प्रेजेंटेशन में भी उन्होंने इसका जिक्र किया था, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ। हालांकि बाद में डॉ जितेश ने लिखित रूप में माफी मांग ली।

एमयू के प्रोफेसर डॉ जितेश पर केस दर्ज

सामने आई जानकारी के अनुसार डॉ जितेश पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की गई है। जितेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले डॉ. निशित शर्मा के अनुसार कॉलेज में MBBS के तीसरे साल के छात्रों को बलात्कार को लेकर एक विषय पढ़ाया जा रहा था। 

इसमें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में बलात्कार के ऐतिहासिक स्वरूप को बताते हुए जो उदाहरण दिए गए वो हिंदू भावनाओं और आस्थाओं को आहत करने वाले थे। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था।

एमयू ने भी जारी किया नोटिस

विवाद सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी ने भी कथित रूप से छात्रों और कर्मचारियों की धार्मिक भावना आहत करने के लिए प्रोफेसर जितेश को नोटिस जारी किया। एएमयू की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन और चिकित्सा संकाय ने आज बलात्कार के पौराणिक संदर्भ पर एक स्लाइड की सामग्री की कड़ी निंदा की और छात्रों, कर्मचारियों और नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए डॉ जितेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनसे 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है।' 

इसी के बाद प्रोफेसर ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्येश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। प्रोफेसर ने कहा, 'संदर्भ केवल इस बात को बताने के लिए था कि बलात्कार लंबे समय से समाज में होता रहा है।'

Web Title: Aligarh Muslim University professor controversial comment on 'mythical references' on rape in class, apologises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे