अलीगढ़: किसानों ने 800 आवारा गायों को स्कूल में किया बंद, मोदी-योगी सरकार से गौशाला बनाने की मांग 

By धीरज पाल | Published: December 27, 2018 09:48 AM2018-12-27T09:48:20+5:302018-12-27T09:48:20+5:30

अलीगढ़ के डीएम सीबी सिंह ने कहा कि हमें शिकायतें मिली हैं कि ग्रामीणों ने आवारा गायों को स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में बंद कर दिया है। मैंने एसडीएम को गोराई का दौरा करने का निर्देश दिया है।

Aligarh: 700-800 stray cows locked inside a govt school & primary health centre in Gorai | अलीगढ़: किसानों ने 800 आवारा गायों को स्कूल में किया बंद, मोदी-योगी सरकार से गौशाला बनाने की मांग 

अलीगढ़: किसानों ने 800 आवारा गायों को स्कूल में किया बंद, मोदी-योगी सरकार से गौशाला बनाने की मांग 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आवारा गायों द्वारा नुकसान कर रहे फसलों को देखते हुए किसानों ने बड़ा कदम उठाया है। अलीगढ़ के गोराई में एक स्कूल और प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के अंदर करीब 700-800 गायों को बंद कर दिया है। एएनआई एजेंसी के मुताबिक इन गायों को 24 और 25 दिसंबर को  बंद किया गया है। इस घटना को लेकर किसानों का कहना है कि गाय फसलों को नष्ट कर रही हैं। वहीं, उन्होंने गायों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार से गायों के लिए गोशाला बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।



 

इसे लेकर अलीगढ़ के डीएम सीबी सिंह ने कहा कि हमें शिकायतें मिली हैं कि ग्रामीणों ने आवारा गायों को स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में बंद कर दिया है। मैंने एसडीएम को गोराई का दौरा करने का निर्देश दिया है। समस्या के समाधान के लिए ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दी जाएगी। हम विभिन्न गांवों में गाय आश्रयों के निर्माण की प्रक्रिया में हैं। 


इससे पहले अलीगढ़ में आवारा गायों को लेकर जा रहे ट्रक की सूचना पाकर कुछ लोगों ने वाहनों पर हमला किया था। इस मामले में SSP अलीगढ़ एके साहनी ने कहा कि इन आवारा गायों को प्रशासन द्वारा गौशाला में ले जाया जा रहा था लेकिन कुछ लोगों ने व्हाट्एप के माध्यम से अफवाहें फैलाई की इसे जबर्दस्ती लेकर जा रहे थे। इस मामले में 4 लोगों गिरफ्तार कर दिया गया है।  


 

English summary :
Farmers have taken a big step considering the crops damaged by stray cows in Aligarh, Uttar Pradesh. Close to 700-800 cows in a school and primary health center in Gorai, Aligarh, have been closed.


Web Title: Aligarh: 700-800 stray cows locked inside a govt school & primary health centre in Gorai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे