आरपीएफ जवान ने ट्रेन की चपेट में आई बुजुर्ग की बचाई जान, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया वीडियो

By दीप्ती कुमारी | Published: June 26, 2021 02:27 PM2021-06-26T14:27:24+5:302021-06-26T14:27:24+5:30

सोशल मीडिया पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया है , जिसमें एक आरपीएफ जवान ट्रेन की चपेट में आने वाले बुजुर्ग की जान बचा ली । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।

alert rpf jawan saves elderly person from being crushed under train in mumbais dadar piyush goyal shares video rail minister viral video | आरपीएफ जवान ने ट्रेन की चपेट में आई बुजुर्ग की बचाई जान, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया वीडियो

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआरपीएफ जवान ने ट्रेन की चपेट में आने वाले बुजुर्ग की बचाई जान रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जवान की सतर्कता की तारीफ की लोगों ने कहा- सुरक्षाकर्मियों को हमारा सलाम

मुंबई : ऐसे तो सोशल मीडिआ पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियोज ऐसे होते है , जिन्हें देखकर हमें हमारे जवानों पर गर्व महसूस होता है । ऐसा ही एक वीडियो रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी शेयर किया है , जिसे देखकर लोग ढेरो कमेंट और लाइक कर रहे हैं । दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आरपीएफ जवान ट्रेन की चपेट में आए बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाता है और उसे खींच कर ट्रेन से दूर करता है ताकि उसकी जान बच सके । आऱपीएफ की इस सतर्कता और बहादूरी की सभी तारीफ कर रहे हैं । 

रेलमंत्री ने ट्वीट कर कहा , 'सेवा और सुरक्षा को प्रतिबद्ध आरपीएफ : दादर, मुंबई में चलती ट्रेन से पैर फिसलने के कारण एक बुजुर्ग को  आरपीएफ कर्मचारी ने अपनी सतर्कता से ट्रेन की चपेट में आने से बचाया । मुझे आरपीएफ के कर्मचारियों पर गर्व है , जिनके त्वरित एक्शन ने एक अमूल्य जीवन को बचाया । '

पोस्ट किए जाने के बाद से अबतक इस वीडियो को लगभग 70 हजार बार देखा जा चुका है । लोग आरपीएफ जवान की खूब तारीफ कर रहे हैं । साथ ही इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा , प्लेटफॉर्म सुरक्षा करने वाले सभी जवान एक विजेता है , जिन्होंने अपनी सतर्कता से अब तक कई जिंदगियां बचाई । उन सभी जवानों को मेरा सलाम । 
 

Web Title: alert rpf jawan saves elderly person from being crushed under train in mumbais dadar piyush goyal shares video rail minister viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे