श्रीनगर, 25 जून। जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ऑलआउट' जारी है। वहीं इस बीच अमरनाथ यात्रा पर एक बड़े हमले की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसी ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि करीब 20 आतंकियों का समूह अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना निशाना बना सकता है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, अनंतनाग में सेना ने खोला मोर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि 20 आतंकी अलग-अलग दो समूह में बंटकर हमला कर सकते हैं। वहीं इस अलर्ट से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना अध्यक्ष बिपिन रावत बालटाल स्थित आर्मी बेस कैंप पहुंचे। यहां उन्होंने अमरनाथ यात्रा के होने वाली तैयारियों और सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: घातक है सेना का 'ऑपरेशन ऑल आउट', 400 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को चुन-चुन कर मारी थी गोली
इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 जून से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बालटाल बेस कैंप का दौरा किया। सीतारमण के साथ सेना अध्यक्ष बिपिन रावत भी मुख्य तौर पर मौजूद रहें। सीतारमण ने सेना के वरिष्ठ कमांडरों के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन ऑल आउट' के विरोध में अलगाववादियों ने किया कश्मीर में बंद का आह्वान
28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए शीतकालीन राजधानी जम्मू से बालटाल और दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के बीच दो बेस कैंप के करीब 400 किलोमीटर यात्रा मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 213 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर के तीसरे आतंकी ने किया सरेंडर, दो पहले ही हुए ढेर
अमरनाथ गुफा समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर है। तीर्थयात्रियों बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहलगाम के रास्ते से तीर्थस्थल पहुंचने में करीब चार दिनों का लंबा सफर तय करना पड़ता है। बालटाल मार्ग से जाने वाले लोग अमरनाथ गुफा में प्रार्थना करने के बाद उसी दिन बेस कैंप लौटते हैं। दोनों मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध करवाई गई है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!