पूरे देश में बारिश को लेकर अलर्ट, यूपी समेत इन राज्यों में वर्षा को लेकर आईएमडी ने कही ये बात, जानें मौसम का हाल

By अनिल शर्मा | Updated: July 20, 2023 10:55 IST2023-07-20T10:45:55+5:302023-07-20T10:55:32+5:30

 जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और कई मकानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से पांच बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है।

Alert for rain in the whole country IMD said this about rain in UP, know the weather | पूरे देश में बारिश को लेकर अलर्ट, यूपी समेत इन राज्यों में वर्षा को लेकर आईएमडी ने कही ये बात, जानें मौसम का हाल

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlights भारतीय मौसम विभाग ने पूरे देश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।ओडिशा, गोवा, पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मध्यम से भारी बारिश की संभावन है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई से झमाझम बारिश होगी।

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग ने पूरे देश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश समेत ओडिशा, गोवा, पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मध्यम से भारी बारिश की संभावन है।

उधर, आईएमडी के द्वारा उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और मानसून की ट्रफ लाइन के पश्चिमी छोर की तरफ केंद्रित होने की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई से झमाझम बारिश होगी। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।

 जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और कई मकानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से पांच बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है। मिन्हास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ''बारिश संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, प्रशासन जिले में उतपन्न हुई बाढ़ जैसी स्थितियों पर नजर बनाए हुआ है।'' 

उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। रायगढ़ पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ (NDRF) बचाव अभियान में लगी हुई है।

Web Title: Alert for rain in the whole country IMD said this about rain in UP, know the weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे