'गोरखा' फिल्म में मेजर जनरल इयान कार्डोजो का किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार

By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:15 IST2021-10-15T18:15:36+5:302021-10-15T18:15:36+5:30

Akshay Kumar to play Major General Ian Cardozo in 'Gorkha' | 'गोरखा' फिल्म में मेजर जनरल इयान कार्डोजो का किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार

'गोरखा' फिल्म में मेजर जनरल इयान कार्डोजो का किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार

मुंबई, 15 अक्टूबर सुपरस्टार अक्षय कुमार और फिल्मकार आनंद एल राय ने शुक्रवार को अपनी तीसरी फिल्म ''गोरखा'' की घोषणा की। यह फिल्म भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट (5वीं गोरखा राइफल्स) के महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित है।

कुमार इस फिल्म में कार्डोजो की भूमिका निभाएंगे। कार्डोजो ने 1962, 1965 की जंग और सबसे प्रमुख भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरण सिंह चौहान आनंद के साथ 'कलर येलो प्रोडक्शंस' के साथ फिल्म का निर्देशन करेंगे।

कुमार ने ट्वीट किया, ''कभी-कभी आपका सामना कुछ ऐसी प्रेरणादायक कहानियों से होता है, जिसपर आप फिल्म बनाना चाहते हैं। महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित गोरखा ऐसी ही एक फिल्म है। फिल्म में महान व्यक्ति का किरदार निभाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।''

कुमार के साथ इससे पहले ''अतरंगी रे'' और ''रक्षा बंधन'' सरीखी फिल्मों में काम कर चुके राय ने कहा कि वह युद्ध नायक की कहानी पर्दे पर उतारने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akshay Kumar to play Major General Ian Cardozo in 'Gorkha'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे