नई दिल्ली, 31 मार्चः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पेपर लीक के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा है। शनिवार शाम एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कभी पेपर दुबारा, कभी कापियों की चेकिंग दुबारा... अगर अब तक सब कुछ गलत ही हुआ है तो सरकार 2014 के लोकसभा और 2017 के यूपी चुनाव भी दुबारा करवाने की महती कृपा करे। आम जनता को भी तो अपनी गलती सुधारने का मौका मिलना चाहिए।' अखिलेश यादव ने एक खबर का लिंक भी लगाया जिसमें पीसीएस-प्री परीक्षाओं की कॉपियों की दोबारा जांच की बात कही गई है।
यह भी पढ़ेंः हिंदी के पेपर लीक को लेकर सीबीएसई दी सफाई, कहा-यह महज एक अफवाह
दरअसल, सीबीएसई, एसएससी पेपर लीक की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी पीसीएस-प्री परीभा 2017 की कॉपियां दोबारा जांचने का फैसला किया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि आयोग उस परीक्षा की कॉपी नए सिरे से चेक कर संशोधित रिजल्ट जारी करे। पहले सफल घोषित अभ्यर्थी अगर संशोधित रिजल्ट में असफल रहते हैं तो वे पीसीएस मेन्स एग्जाम में नहीं बैठ सकेंगे।