इंडिया गठबंधन को लेकर एकबार फिर कांग्रेस पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें

By रुस्तम राणा | Published: October 21, 2023 03:35 PM2023-10-21T15:35:05+5:302023-10-21T15:50:37+5:30

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, "हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था... हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा।

Akhilesh Yadav once again lashed out at Congress regarding India alliance, said - do not conspire and conspire with us | इंडिया गठबंधन को लेकर एकबार फिर कांग्रेस पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें

इंडिया गठबंधन को लेकर एकबार फिर कांग्रेस पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें

Highlightsअखिलेश ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या उसे सपा के साथ गठबंधन करना है या नहींकहा- मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करेंसपा प्रमुख ने अखिलेश कौन है? कांग्रेस नेता कमलनाथ की इस टिप्पणी का भी दिया करारा जबाव

लखनऊ:समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को इंडिया गठबंधन में कश्मकश को लेकर एकबार फिर से कांग्रेस पर भड़कते हुए दिखाई दिए। अखिलेश यादव ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या उसे सपा के साथ गठबंधन करना है या नहीं। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, "हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था... हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा... मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें..."

दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के रूख से नाराज यूपी के पूर्व सीएम यहां होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सीधे कांग्रेस से आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ की 'अखिलेश-वखिलेश' टिप्पणी का जवाब देते हुए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके नाम में 'कमल' है, वे उन्हें उनके सही नाम से नहीं बुलाएंगे।'

समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से कहा, ये बात तो उन्होंने सही कही कि अखिलेश कौन है? अखिलेश वहीं हैं। अगर वे इस तरह की बातें कहते हैं तो समाजवादी पार्टी भी कह सकती है, लेकिन हम इसमें शामिल नहीं होना चाहते, कमल नाथ से हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं। उसका नाम बहुत अच्छा है। जिनके नाम में 'कमल' है, वे केवल अखिलेश कहेंगे, अखिलेश नहीं।'

मंगलवार को सीतापुर में राष्ट्रीय चुनाव से संबंधित सपा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए यादव ने कहा था उनकी पार्टी 2024 के राष्ट्रीय चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Web Title: Akhilesh Yadav once again lashed out at Congress regarding India alliance, said - do not conspire and conspire with us

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे