'क्या सरकार ये स्वीकार करेगी कि उसी के प्रशासन की गलती से जान गई', अखिलेश यादव ने कानपुर की घटना पर योगी सरकार के घेरा

By शिवेंद्र राय | Published: February 21, 2023 05:49 PM2023-02-21T17:49:18+5:302023-02-21T17:51:27+5:30

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधान सभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया।

Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh on Kanpur incident | 'क्या सरकार ये स्वीकार करेगी कि उसी के प्रशासन की गलती से जान गई', अखिलेश यादव ने कानपुर की घटना पर योगी सरकार के घेरा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Highlightsअखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंजकहा- हजारों करोड़ रुपये खर्च करके टेंट सिटी बनी थी उसमें कोई निवेशक नहीं रुकाकहा- सरकार ने गरीबों पर बुलडोजर चलाया

लखनऊ: कानपुर देहात में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई मां-बेटी की मौत पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से कड़े सवाल पूछे हैं। अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "क्या सरकार ये स्वीकार करेगी कि उसी की गलती से बुलडोजर चला, उसी के प्रशासन की गलती से जान गयी।  दुनिया में एक उदहारण दे दो जहां गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर चला हो।" 

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली और मीडिया को डराने वाली सरकार की इस कार्यवाही की तस्‍वीरें पूरी दुनिया के सामने आ रही हैं, ऐसे में कोई निवेशक इस राज्य में निवेश करने के लिये नहीं आएगा।"

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधान सभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया। अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी सपना दिखा रही है कि 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीन पर उतारा जाएगा। जिस सरकार ने गरीबों पर बुलडोजर चला दिया हो, उसकी तस्वीरें दुनिया में जा रही हैं। आप (बीजेपी) बीबीसी जैसी संस्था पर छापा मारेंगे और मीडिया को डराएंगे तो क्या उम्मीद करते हैं कि दुनिया के लोग आपके यहां निवेश करने आएंगे? निवेशक सम्मेलन में निवेशक आये और घूमकर चले गए। सरकार यह नहीं बताएगी कि निवेशकों के ठहरने के लिये जो हजारों करोड़ रुपये खर्च करके टेंट सिटी बनी थी उसमें कोई भी नहीं रुका था। आप पता करिए, कितने निवेशक उनमें रुके थे। सब खाली ही थे।"

इसके बाद अखिलेश यादव लखनऊ में आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष जनाब हजरत सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ का हाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ के परिजनों से मुलाकात की।

Web Title: Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh on Kanpur incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे