मुंबई(27 मार्च): रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी सगाई ने 24 मार्च को सगाई कर ली है। उन्होंने सगाई गोवा में की है। आकाश की सगाई श्लोका मेहता से हुई है। श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं।
ऐसे में दोनों का सगाई के बाद कुछ फोटो और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सगाई के बाद मुकेश अंबानी ने एक पार्टी दी, जिसमें फिल्म से लेकर बिजनेसमैन तक हर किसी ने अपमी मौजूदगी दर्ज करवाई है। इस पार्टी के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आकाश और श्लोका नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दोनों क्यूट एक्सप्रेशन्स दे रहे हैं। आकाश जहां जीभ निकालते नजर आ रहे हैं वहीं श्लोका उनको उसी अंदाज में जवाब देती नजर आ रही हैं। लोगों को उनके ये अंदाज खासा पसंद आ रहा है। वहीं कयास लगाया जा रहा है।आकाश और श्लोका की शादी साल के अंत तक हो जाएगी।
आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल पढ़ाई के बाद 2009 में न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए चली गईं थी। इसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया।