मुंबई, 29 जून: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोक मेहता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। गुरुवार को दोनों की प्री इंगेजमेंट का फंक्शन आयोजित हुआ था। इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर तमाम जानी मानी हस्तियां पहुंची थी। आकाश-श्लोक के प्री इंगेजमेंट का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पूरा अंबानी परिवार नजर आया है। इस वीडियो में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अपने भाई होने वाली भाभी श्लोका के साथ रस्म निभाती दिख रही है।
ये भी पढ़ें: मुकेश अबांनी ने चुन लिया दामाद, इस बड़े बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी बेटी ईशा अंबानी
खबरों की मानें तो आकाश अंबानी ने श्लोका से निजी तौर पर 24 मार्च को सगाई कर ली है। उन्होंने सगाई गोवा में की है। श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। सगाई के बाद मुकेश अंबानी ने एक पार्टी भी दी थी, जिसमें फिल्म से लेकर बिजनेसमैन तक हर किसी ने अपमी मौजूदगी दर्ज करवाई गई थी। पार्टी के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, इन सबके बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे आकाश और श्लोका नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सगाई के बाद बेहद क्यूट अंदाज में नजर आए आकाश अंबानी व श्लोका, वीडियो हुआ वायरल
आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल पढ़ाई के बाद 2009 में न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए चली गईं थी। इसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया।