राजनीति के शतरंज में बसपा का इस्तेमाल प्यादे की तरह कर रहे हैं अकाली : चन्नी

By भाषा | Updated: November 16, 2021 00:02 IST2021-11-16T00:02:04+5:302021-11-16T00:02:04+5:30

Akalis are using BSP as a pawn in the chess of politics: Channi | राजनीति के शतरंज में बसपा का इस्तेमाल प्यादे की तरह कर रहे हैं अकाली : चन्नी

राजनीति के शतरंज में बसपा का इस्तेमाल प्यादे की तरह कर रहे हैं अकाली : चन्नी

आदमपुर (जालंधर), 15 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को विपक्षी शिरोमणि अकाली दल पर हमला करते हुए शिअद पर बहुजन समाज पार्टी का इस्तेमाल ‘अपने राजनीतिक खेल में प्यादे की तरह करने का’ आरोप लगाया।

चन्नी ने बताया, ‘‘ 1996 में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का बसपा के साथ गठबंधन था लेकिन उसके अगले साल ही उन्होंने बसपा को धोखा दिया और भाजपा से जुड़ गए।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा से अपनी ही दवाई का स्वाद चखने के बाद अकाली फिर से बसपा के पास आए हैं लेकिन इस बार भी वे ‘वही कुटिल राजनीति’ कर रहे हैं और बसपा को होशियारपुर और पठानकोट जैसी सीटें दी हैं, जहां से वे खुद कभी नहीं जीते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ गुप्त तरीके से शिअद अब भी भाजपा का हाथ थामे हुये है।’’

बहुजन समाज को कांग्रेस पार्टी के तले आने का आह्नान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अब बहुजन समाज का शासन है। शिअद ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के साथ गठबंधन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akalis are using BSP as a pawn in the chess of politics: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे