जागरूकता फैलाने के लिए 61 साल की उम्र में अजवानी कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगाएंगे

By भाषा | Updated: November 21, 2021 22:57 IST2021-11-21T22:57:35+5:302021-11-21T22:57:35+5:30

Ajwani will run from Kashmir to Kanyakumari at the age of 61 to spread awareness | जागरूकता फैलाने के लिए 61 साल की उम्र में अजवानी कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगाएंगे

जागरूकता फैलाने के लिए 61 साल की उम्र में अजवानी कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगाएंगे

जम्मू, 21 नवंबर कुमार अजवानी 61 साल की उम्र में 76 दिनों की अवधि में जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक कुल 4,444 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने वाले हैं और अपनी उम्र के पहले भारतीय के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि अजवानी का मिशन दिव्यांग सैनिकों के लिए जागरूकता फैलाना और धन जुटाना है। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग जम्मू कश्मीर ने 19 नवंबर को उधमपुर जिले के पटनीटॉप हिल रिसॉर्ट से अजवानी के शुरू हुए यात्रा अभियान के तीसरे दिन सैनिक भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सैनिक बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर गुरमीत सिंह शान ने बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में अजवानी को राज्य सैनिक बोर्ड के कार्यालय से रवाना किया।

अधिकारियों ने कहा कि अजवानी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘टीम एफएबी फाउंडेशन’ के संस्थापक-निदेशक हैं,जिसे धावकों के एक समूह ने फिटनेस और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया था।

‘आत्मनिर्भर भारत रन’ नाम के इस अभियान के जरिए अजवानी का प्रयास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आदिवासी स्कूलों के उन्नयन तथा ‘‘एक भारत और एकजुट भारत’’ के संदेश को भी प्रसारित करना है। अजवानी पहले भी विभिन्न जगहों पर दौड़ में शामिल हो चुके हैं और जुटाए गए धन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajwani will run from Kashmir to Kanyakumari at the age of 61 to spread awareness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे