एयरटेल ने बिहार, झारखंड में अतिरिक्त 16.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम क्षमता जोड़ी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 00:21 IST2021-10-08T00:21:10+5:302021-10-08T00:21:10+5:30

Airtel adds additional 16.2 MHz spectrum capacity in Bihar, Jharkhand | एयरटेल ने बिहार, झारखंड में अतिरिक्त 16.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम क्षमता जोड़ी

एयरटेल ने बिहार, झारखंड में अतिरिक्त 16.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम क्षमता जोड़ी

पटना, सात अक्टूबर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क अनुभव प्रदान करने के लिए बिहार और झारखंड में अपने मोबाइल नेटवर्क को अपग्रेड करने की घोषणा की है।

भारती एयरटेल के बिहार एवं झारखंड सर्किल के सीईओ अनुपम अरोड़ा ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करने के लिए नए स्पेक्ट्रम और नेटवर्क अपग्रेड में निवेश करके बिहार और झारखंड में अपने नेटवर्क का तेज गति से विस्तार कर रहे हैं। हम अपने ग्रामीण और शहरी ग्राहकों को समान रूप से सर्वव्यापी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

एयरटेल ने बिहार और झारखंड की वर्तमान स्पेक्ट्रम क्षमता में अतिरिक्त 16.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम क्षमता जोड़ी है, जो हाई स्पीड डेटा सेवाओं के लिए नेटवर्क क्षमता को बढ़ाएगी।

अरोड़ा ने कहा कि एयरटेल के पास अब बिहार और झारखंड में सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक है।

एयरटेल ने भारत सरकार द्वारा हाल में आयोजित स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान बिहार और झारखंड के लिए 16.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था। इस नए स्पेक्ट्रम के साथ एयरटेल के पास झारखंड में 79.2 मेगाहर्ट्ज का सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक बन चुका है। एयरटेल बिहार और झारखंड नेटवर्क 97.89 प्रतिशत आबादी को कवर करता है, जिसमें 425 कस्बे और 93,109 गांव हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel adds additional 16.2 MHz spectrum capacity in Bihar, Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे