लाइव न्यूज़ :

एयरसेल मैक्सिस मामला: पी चिदंबरम, कार्ती चिदंबरम के खिलाफ सुनवाई अनिश्चितकाल तक स्थगित

By भाषा | Updated: September 7, 2019 04:46 IST

एयरसेल मैक्सिस मामला: अदालत ने कहा, “मामले को अनिश्चितकाल तक स्थगित करने से अदालत, अभियोजन पक्ष और जांचकर्ताओं का समय बचेगा..आवेदनों का निपटान किया जाता है। फाइलें अनिश्चितकाल तक रिकॉर्ड रूम में रहेंगी।”

Open in App
ठळक मुद्देसीबीआई और ईडी इस बात की जांच कर रहे हैं कि 2006 में जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे तब उनके बेटे कार्ती चिदंबरम को एयरसेल-मैक्सिस सौदे के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी कैसे मिली। अदालत ने एयरसेल मैक्सिस सौदे के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर धनशोधन के मामले के साथ ही सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम और उनके बेटे को बृहस्पतिवार को अग्रिम जमानत दे दी थी।

 दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती से जुड़े एयरसेल-मैक्सिस मामले में सुनवाई को शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। अदालत ने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बार-बार स्थगन मांग रहे थे। विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने अगली सुनवाई के लिए बिना कोई तारीख दिए सुनवाई स्थगित करते हुए कहा कि इससे अदालत के साथ-साथ जांच एजेंसियों का भी समय बचेगा।

अदालत ने जांच एजेंसियों को जांच पूरी हो जाने पर मामले को फिर से चलाने के लिए अदालत का रुख करने की छूट दी है। अदालत ने एयरसेल मैक्सिस सौदे के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर धनशोधन के मामले के साथ ही सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम और उनके बेटे को बृहस्पतिवार को अग्रिम जमानत दे दी थी।

मामले में आरोप-पत्र का संज्ञान लेने पर जिरह के लिए इसे सूचीबद्ध किया गया था। हालांकि सीबीआई और ईडी की ओर से पेश हुए क्रमश: सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और वरिष्ठ अधिवक्ता सोनिया माथुर ने जांच एजेंसियों को पूरी सामग्री मिलने तक कार्यवाही स्थगित करने का अनुरोध किया।

एजेंसियों ने अदालत को यह भी बताया कि ‘लेटर्स रोगेटरी’ अलग-अलग देशों को भेज दिए गए हैं और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। अदालत ने कहा, ‘‘चूंकि आगे की जांच काफी समय से लंबित है और अभियोजन पक्ष तारीख पर तारीख मांग रहा है, ऐसे में यह कानून के हित में होगा कि मामले को अनिश्चितकाल तक स्थगित किया जाए। जब भी जांच पूरी हो जाए और उन्हें विभिन्न देशों से लेटर्स रोगेटरी प्राप्त हो जाएं तो अभियोजन पक्ष अदालत का रुख कर सकता है।’’

अदालत ने कहा, “मामले को अनिश्चितकाल तक स्थगित करने से अदालत, अभियोजन पक्ष और जांचकर्ताओं का समय बचेगा..आवेदनों का निपटान किया जाता है। फाइलें अनिश्चितकाल तक रिकॉर्ड रूम में रहेंगी।” एजेंसियों ने अदालत से मामले को छह हफ्ते तक स्थगित करने का अनुरोध किया था। इन एजेंसियों का प्रतिनिधित्व विशेष लोक अभियोजकों नितेश राणा और एन के मट्टा तथा अधिवक्ता नूर रामपाल ने किया था।

सीबीआई और ईडी इस बात की जांच कर रहे हैं कि 2006 में जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे तब उनके बेटे कार्ती चिदंबरम को एयरसेल-मैक्सिस सौदे के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी कैसे मिली। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान वित्त मंत्री रहते हुए कांग्रेस नेता ने कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी क्षमता से परे जाकर इस सौदे को मंजूरी दी और रिश्वत ली थी। 

टॅग्स :पी चिदंबरमकार्ति चिदंबरमसीबीआईप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

भारतDelhi Car Blast: ED की गिरफ्त में अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी, 13 दिनों के लिए हिरासत में भेजे गए

कारोबारजेपी इंफ्राटेक के एमडी मनोज गौड़ को ED ने किया गिरफ्तार, 1200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

क्राइम अलर्टPunjab: पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की मौत की जांच CBI के हवाले, हत्या के केस में FIR दर्ज

भारतBihar Elections 2025: बिहार के नतीजों का पूरे देश पर होगा असर!, पीएम मोदी करेंगे 12 रैली

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत