चिदंबरम ने CBI जांच पर उठाए सवाल, कहा- न्यायिक प्रक्रिया का बनाया जा रहा है मजाक
By भाषा | Updated: August 28, 2018 09:26 IST2018-08-28T09:26:06+5:302018-08-28T09:26:06+5:30
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में दावा किया है- सीबीआई मामले में निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया नहीं चाहती, बल्कि वह मीडिया ट्रायल कराना चाहती है।

चिदंबरम ने CBI जांच पर उठाए सवाल, कहा- न्यायिक प्रक्रिया का बनाया जा रहा है मजाक
नई दिल्ली, 28 अगस्त: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले से जुड़ा आरोपपत्र एक अखबार में लीक होने के लेकर आज दूसरे दिन भी सीबीआई पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी न्यायिक प्रक्रिया का मजाक बना रही है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि सीबीआई मामले में निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया नहीं चाहती, बल्कि वह मीडिया ट्रायल कराना चाहती है। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, 'सीबीआई का आरोपपत्र उन लोगों को नहीं दिया गया जिनके नाम इसमें हैं। इसे एक अखबार को लीक किया गया जो इसे किस्तों में प्रकाशित कर रहा है।'
CBI is not interested in a fair trial in a Court of law. It wants a trial by the media. CBI is making a mockery of the judicial process
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 28, 2018
उन्होंने आरोप लगाया, 'सीबीआई को अदालत में निष्पक्ष सुनवाई में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह मीडिया ट्रायल चाहती है। सीबीआई न्यायिक प्रक्रिया का मजाक बना रही है।'
CBI's chargesheet has not been given to the persons named therein. Yet it is leaked to one servile newspaper which publishes it in instalments!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 28, 2018
चिदंबरम ने इस मामले को लेकर सीबीआई पर कल भी निशाना साधा था। दरअसल, चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस सौदे मामले में नियमों की अहवेलना के आरोप का सामना कर रहे हैं। आरोप है कि संप्रग सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए चिदंबरम ने 3,500 करोड़ रुपये की एफडीआई की स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की मंजूरी के बिना दी थी।