कॉकपिट का लिविंग रूम की तरह इस्तेमाल; महिला मित्र के लिए नियमों का किया उल्लंघन, अब पायलट के खिलाफ जांच जारी

By अंजली चौहान | Updated: April 21, 2023 11:18 IST2023-04-21T10:37:59+5:302023-04-21T11:18:49+5:30

बताया जा रहा है कि मामला फरवरी महीने का है जब दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान एयर इंडिया के एक पायलट ने कथित तौर पर एक महिला मित्र को कॉकपिट में प्रवेश करने और रहने की अनुमति दी थी। 

air india use of the cockpit as a living room Violation of rules for female friend now investigation continues against pilot | कॉकपिट का लिविंग रूम की तरह इस्तेमाल; महिला मित्र के लिए नियमों का किया उल्लंघन, अब पायलट के खिलाफ जांच जारी

फाइल फोटो

Highlightsएयर इंडिया के विमान में पायलट पर लगा गंभीर आरोप महिला मित्र को कॉकपिट में घंटों तक बिठाया विमान के क्रू मेबर ने की शिकायत

नई दिल्ली: एयर इंडिया के विमान में एक पायलट द्वारा अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में घुमाने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद पायलट की मुश्किलें बढ़ गई है और उसके खिलाफ जांच की जा रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को बताया कि भारत के विमानन नियामक ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि मामला फरवरी महीने का है जब दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान एयर इंडिया के एक पायलट ने कथित तौर पर एक महिला मित्र को कॉकपिट में प्रवेश करने और रहने की अनुमति दी थी। 

केबिन क्रू के एक सदस्य द्वारा नियामक को ये शिकायत करते हुए कहा, "27 फरवरी को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरवे वाले एयर इंडिया के पायलट ने कॉकपिट में एक महिला मित्र का मनोरंजन किया, जो कि विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करती है। 

पायलट पर आरोप है कि उन्होंने विमान के मेंबर्स द्वारा अपनी महिला मित्र का स्वागत करवाया और खास खातिरदारी के तहत महिला को बिजनेस क्लास का खाना परोसा जाए। 

मामले के सामने आने के बाद एयर इंडिया के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है और जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। 

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, मामले से जुड़े लोगों को 3 मार्च के बाद पहली बार डीजीसीए ने 21 अप्रैल, शुक्रवार को पेश होने के लिए समन भेजा है। 

शिकायत के अनुसार, AI 915 पर बोर्डिंग से पहले ही समस्या शुरू हो गई थी। केबिन क्रू के अपने रिपोर्टिंग समय के बाद पायलट के इंतजार किया लेकिन उन्होंने देरी की।

बाद में पायलट यात्रियों सहित विमान में दाखिल हुए। पायलट ने क्रू मेंबर्स को बिजनेस क्लास में अपनी महिला मित्र को सीट देने का आदेश दिया हालांकि वह महिला इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर रही थी।

महिला मित्र की सहूलियत के लिए पायलट उसे बिजनेस क्लास में भेजना चाहता था लेकिन वहां सीट खाली न होने के कारण वह उसे कॉकपिट में ले गया। जहां उसे सारी सहूलियत दी गई। महिला पहली ऑब्जर्वर सीट पर बैठी थी। 

नौकर की तरह किया व्यवहार

शिकायतकर्ता चालक दल के सदस्य का आरोप है कि पायलट ने अपनी महिला मित्र के लिए कॉकपिट में ही खाने का सामान लाने के लिए कहा और तो पायलट ने शराब परोसने को भी कहा।

इस पर क्रू मेबर ने उन्हें  शराब न परोसने के लिए मना कर दिया। क्रू मेबर का कहना है कि पायलट का व्यवहार काफी खराब था और उन्होंने नौकरों की तरह व्यवहार किया। शिकायत में कहा गया है कि महिला ने कॉकपिट में एक घंटे से अधिक समय बिताया।

बता दें कि विमान के कॉकपिट में केवल उन लोगों को प्रवेश करने की अनुमति है जिन्होंने ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण पूरा कर लिया है। 

Web Title: air india use of the cockpit as a living room Violation of rules for female friend now investigation continues against pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे