पटना, 28 जून: बिहार की राजधानी पटना में एयर इंडिया के एक विमान की जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस विमान में 124 यात्री मौजूद थे। खबरों के मुताबिक दिल्ली के लिए विमान के उड़ान भरने के बाद उसकी टक्कर एक पक्षी से हो गई जिसके बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी।
पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से इजाजत मिलने के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री बाल-बाल बच गए। सभी 124 यात्री सुरक्षित हैं। इनमें से किसी को भी चोट नहीं आई है।
बता दें कि पिछले हफ्ते 17 जून को भी पक्षी से टकरा जाने के बाद दो विमानों की आपात लैंडिंग कराई गई थी। स्पाइस जेट की मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई थी लेकिन पायलट ने सावधानी के साथ विमान को सुरक्षित लैंड कर दिया था। वहीं 17 जून को ही उसी दिन शाम साढ़े पांच बजे के करीब दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी से भी एक पक्षी टकरा गई थी। हालांकि दोनों ही मामलों में किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।