एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खामी की वजह से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद लौटा

By भाषा | Updated: September 13, 2021 10:26 IST2021-09-13T10:26:00+5:302021-09-13T10:26:00+5:30

Air India Express plane returned shortly after takeoff due to technical snag | एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खामी की वजह से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद लौटा

एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खामी की वजह से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद लौटा

तिरुवनंतपुरम, 13 सितंबर एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह के लिए सोमवार सुबह उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खामी के चलते हवाईअड्डे पर लौटा। विमान में 170 यात्री सवार थे।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विमान में चालक दल के छह सदस्य भी थे और यह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतरा। उन्होंने बताया कि शारजाह जाने के लिए यात्रियों के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था की गई। यात्रियों में छह शिशु भी शामिल थे।

हवाई अड्डा के एक अधिकारी के मुताबिक घटना सुबह सात बजे हुई।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों ने उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद तकनीकी खामी पाई और तुरंत तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India Express plane returned shortly after takeoff due to technical snag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे