शीशे में दरार के कारण आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम में उतरा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

By भाषा | Updated: July 31, 2021 12:54 IST2021-07-31T12:54:48+5:302021-07-31T12:54:48+5:30

Air India Express plane landed in Thiruvananthapuram in emergency due to crack in glass | शीशे में दरार के कारण आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम में उतरा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

शीशे में दरार के कारण आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम में उतरा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

तिरुवनंतपुरम, 31 जुलाई सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शीशे में दरार पता चलने पर उसे शनिवार को आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुबह सात बजकर 52 मिनट पर उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर ही पायलट ने शीशे में दरार देखने पर वापस तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला किया। इसके बाद आठ बजकर 50 मिनट पर आपात स्थिति में विमान हवाईअड्डे पर उतरा। कोविड-19 पाबंदी के कारण कुछ गंतव्यों तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी के कारण विमान में कोई यात्री नहीं था और यह माल ढुलाई में लगा था। उन्होंने बताया कि विमान में चालक दल के आठ सदस्य थे।

तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के निदेशक सी वी रवींद्रन ने बताया कि पायलट समेत चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यदि उड़ान पूर्व जांच में दरार का पता चला होता तो विमान ने उड़ान नहीं भरी होती और इसलिए उड़ान के दौरान ही दरार आयी होगी। उन्होंने कहा कि इस विमान को 'वंदे भारत मिशन' के तहत भारतीय यात्रियों के साथ सऊदी अरब के दममान से वापस आना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India Express plane landed in Thiruvananthapuram in emergency due to crack in glass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे