जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 81 यात्रियों को वायु सेना ने गंतव्य तक पहुंचाया

By भाषा | Updated: January 18, 2021 19:25 IST2021-01-18T19:25:51+5:302021-01-18T19:25:51+5:30

Air Force transported 81 passengers stranded between Jammu and Kashmir and Ladakh | जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 81 यात्रियों को वायु सेना ने गंतव्य तक पहुंचाया

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 81 यात्रियों को वायु सेना ने गंतव्य तक पहुंचाया

जम्मू, 18 जनवरी भारतीय वायु सेना ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 81 लोगों को सोमवार को सुरक्षित निकाल लिया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक सप्ताह पहले वायु मार्ग से 286 यात्रियों को निकाला गया था।

कारगिल कुरियर सेवा के मुख्य समन्वयक आमिर अली ने कहा, “स्थानीय तौर पर कारगिल कुरियर के नाम से जाने जाने वाले एएन-32 द्वारा 81 यात्रियों को वायु मार्ग से निकाला गया। कारगिल से 53 यात्रियों को जम्मू पहुंचाया गया और जम्मू से 28 यात्रियों को कारगिल ले जाया गया।”

लद्दाख के कुल 286 यात्रियों को 12 जनवरी को भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच ले जाया गया था।

भारी हिमपात के चलते श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण एएन-32 कारगिल कुरियर सेवा कारगिल और जम्मू के बीच सप्ताह में तीन बार तथा कारगिल और श्रीनगर के बीच सप्ताह में दो बार संचालित होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force transported 81 passengers stranded between Jammu and Kashmir and Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे