IAF STRIKE: जबलपुर में बने बमों ने पाकिस्तान में मचाया था कोहराम, इजरायली तकनीक से होता है निर्माण
By संजय परोहा | Updated: February 26, 2019 22:28 IST2019-02-26T22:25:21+5:302019-02-26T22:28:37+5:30
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों में किए गए हमलों में जिन बमों का इस्तेमाल किया वह जबलपुर की आयुध निर्माण फैक्ट्री में बनाए जाते हैं. खमरिया की फैक्ट्री में 1000 पोंड बमों का निर्माण 12 वर्षों से किया जा रहा है.

IAF STRIKE: जबलपुर में बने बमों ने पाकिस्तान में मचाया था कोहराम, इजरायली तकनीक से होता है निर्माण
जबलपुर मे बने पांउंड बमों से हुआ आतंकियों का सफाया आज इस हमले को लेकर जबलपुर मे हमले को लेकर पूरे शहर में दिन भर पाकिस्तानी हमला चर्चा का विषय रहा. लोक सेना के सौर्य और सरकार की रणनीति की प्रशंसा कर रहे हैं. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों में किए गए हमलों में जिन बमों का इस्तेमाल किया वह जबलपुर की आयुध निर्माण फैक्ट्री में बनाए जाते हैं. खमरिया की फैक्ट्री में 1000 पोंड बमों का निर्माण 12 वर्षों से किया जा रहा है.
इजराइली तकनीक से बने थे बम
आयुध निर्माण खमरिया के कर्मचारी पुलवामा आतंकी हमले के बाद लिए गए इस बदले से बहुत खुश हैं.उन्हें इस बात का भी गर्व है कि उनके बनाए बमों ने आतंकी कैंपों को खत्म कर दिया.यह भी बताया जा रहा है कि वायुसेना ने लेजर गाइडेड बमों का इस्तेमाल इस हमले में किया. यह बम इजराइली तकनीक पर बनाए गए हैं. कारगिल युद्ध में भी इन्हीं लेजर गाइडेड बमों का इस्तेमाल पहली बार किया गया था. इसमें लेजर के जरिए पहले टारगेट सेट किया जाता है फिर बम उन्हीं टारगेट पर गिरते हैं.
मिराज 2000 का हुआ इस्तेमाल
बीती रात करीब 3.30 बजे भारतीय सेना के 12 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान सीमा में प्रवेश किया और 1000 किलो बम गिराए, जिससे जैश का मुख्यालय तहस-नहस हो गया. 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.भारतीय सेना ने मिराज 2000 फाइटर जेट से इस हमले को अंजाम दिया है. जो आतंकी कैंप तबाह हुए हैं, वह जैश का हैं. पाकिस्तान की ओर से भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई की पुष्टि की है.
पाकिस्तान को जब तक भनक लगती और उसके लड़ाकू विमान कोई एक्शन लेते, भारतीय सेना अपना काम करके लौट चुकी थी. इस मामले में शहर के प्रबुद्धजनों ने अपने विचार व्यक्त किये- इस संबंध में राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा किदेशवासियों ने जो किया वो सराहनीय है. हम देश और सेना दोनों के साथ है. यही कहेंगे जय हिंद,जय हिंद की सेना.
नगर भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने कहा किभारत ने अपने सक्षम होने का प्रमाणपत्र देते हुए पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है, ये शुरुआत है, बात और आगे जाएगी.
केबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि देश के प्रति उठने वाली हर नजर का ऐसे ही जवाब देना चाहिए. भारतीय जवानों को हमारा सलाम. मजा आ गया.
विधायक सुशील इंदू तिवारी का कहना है कि आज मोदी जी ने 56 इंच का सीना दिखा दिया. बल्कि हर देशवासी अनुभव कर रहा है, उसका सीना भी 56 इंची है.
अशोक रोहाणी, विधायक का कहना है कि में बहुत प्रसन्न हूं, 44 जवानों की शहादत का सेना ने बदला ले लिया. मैं अपनी खुशी प्रकट करने खुड़ावल जा रहा हूं.
नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव का कहना है कि यह सराहनीय कदम, पर बहुत देर कर दी अपन्ने.समय पर कदम उठाते तो हमारे इतने सैनिक शहीद नहीं होते.
महापौर डॉ. स्वाती गोडबोले ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एयर स्ट्राइक को मूर्त रूप देते हुए अपने 44 जवानों के बलिदान का बदला ले लिया. आगे भी यदि पाकिस्तान कोई नापाक हरकत करता है तो र्इंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.
रिटा. कर्नल अजय दुबे, राजपूत रेजिमेंट के अनुसार बहुत सटीक एक्शन आर्मी ने लिया है. यही भाषा आतंकी समझते हैं, इसकी बहुत दिनों से आवश्यकता थी.इस प्रकार की कार्यवाई जारी रहनी चाहिए , इसके साथ ही आर्थिक, कुटनीतिक रणनीति के माध्यम से भी जवाब दिया जाना चाहिए.
विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि आज सेना ने पाकिस्तान पर हमला करके जो सौर्य दिखाया है उस पर हमें गर्व है वे सुरक्षा के मामले में हम सब सरकार के साथ हैं हालांकि ऐसी कार्यवाही पहले ही हो जानी थी.