वायुसेना ने आईडीएसआर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:20 IST2021-01-06T22:20:07+5:302021-01-06T22:20:07+5:30

Air Force signed MoU with IDSR | वायुसेना ने आईडीएसआर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

वायुसेना ने आईडीएसआर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, छह जनवरी भारतीय वायुसेना ने रक्षा अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान (आईडीएसआर) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत वायुसेना के अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में ‘डॉक्टोरल रिसर्च’ और स्नातकोत्तर की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त कर सकेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

आईडीएसआर गुजरात विश्वविद्यालय का एक स्वायत्त संस्थान है। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर गत 29 दिसंबर को किए गए।

बयान में कहा गया कि इस कदम के तहत वायुसेना के अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में ‘डॉक्टोरल रिसर्च’ और स्नातकोत्तर की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force signed MoU with IDSR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे