दुबई एयर शो में भाग लेगी वायु सेना की टुकड़ी
By भाषा | Updated: November 10, 2021 17:47 IST2021-11-10T17:47:59+5:302021-11-10T17:47:59+5:30

दुबई एयर शो में भाग लेगी वायु सेना की टुकड़ी
नयी दिल्ली, 10 नवंबर सारंग और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स दलों समेत भारतीय वायु सेना के विमानों की टुकड़ी दुबई एयर शो में भाग लेगी जिसका आयोजन 14 से 18 नवंबर तक किया जाएगा। सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने सऊदी हॉक्स, रशियन नाइट्स और यूएई के अल फरसान समेत दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ एयरोबेटिक्स दलों के साथ प्रस्तुति देने के लिए भारतीय वायु सेना को आमंत्रित किया है।
अधिकारी के अनुसार सारंग टीम के पांच आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, सूर्यकिरण टीम के 10 बीएई हॉक 132 विमान और तीन एलसीए तेजस विमानों को नौ नवंबर को दुबई एयर शो में शामिल किया गया।
उन्होंने कहा कि भारतीय बेड़े के यहां पहुंचने पर यूएई के सशस्त्र बल के मेजर जनरल पायलट इशाक सालेह मोहम्मद अल-बालूशी और यूएई की वायुसेना के अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।
अधिकारी के मुताबिक भारतीय वायु सेना के दल अब 14 नवंबर को उद्घाटन सत्र के लिए तैयारी कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।