एयर फेस्ट 2022: वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने नागपुर में किया अभ्यास, 19 नवंबर को आसमान में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब

By फहीम ख़ान | Published: November 16, 2022 01:00 PM2022-11-16T13:00:27+5:302022-11-16T13:07:47+5:30

भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम अपने हॉक विमानों के साथ नागपुर पहुंची है। टीम दो दिन पहले नागपुर पहुंची। इन्हें एयर फेस्ट 2022 में हिस्सा लेना है। इसके लिए बुधवार को अभ्यास किया गया।

Air Fest 2022: Air Force's Surya Kiran team practiced in Nagpur, amazing stunts to be seen in sky on November 19 | एयर फेस्ट 2022: वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने नागपुर में किया अभ्यास, 19 नवंबर को आसमान में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब

वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने नागपुर में किया अभ्यास

Highlightsदो दिन पहले ही नागपुर पहुंची है भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम।नागपुर में 18, 19 नवंबर को होने वाला एयर फेस्ट-2022 का आयोजन।आयोजन वायुसेना नगर मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड के परेड ग्राउंड में होगा, विमान सोनेगांव स्टेशन से उड़ान भरेंगे और वापस वही लैंड करेंगे।

नागपुर : एयर फेस्ट 2022 में शामिल होने के लिए भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम अपने हॉक विमानों के साथ दो दिन पहले ही नागपुर पहुंच गई है। बुधवार, 16 नवंबर की सुबह 11 बजे से अचानक आसमान में सूर्यकिरण टीम के तेज रफ्तार विमान अभ्यास करते नजर आए। यह अभ्यास अगले 1 घंटे तक जारी रहा। इस दौरान नागपुरवासियों की निगाहें आसमान की ओर ही जमी रही। 

उल्लेखनीय है कि नागपुर पहुंचने के बाद सूर्यकिरण की टीम गुरुवार, 17 नवंबर को अपने तय कार्यक्रम अनुसार अभ्यास करने वाली थी। लेकिन अचानक बुधवार की सुबह नागपुर के कुछ इलाकों में आसमान में तेज रफ्तार विमानों की आवाज गूंजने लगी। तेजी से लोग अपनी छतों पर पहुंचे और जब आसमान की ओर देखा तो सूर्यकिरण टीम के लाल रंग के विमान आसमान में मंडराते नजर आए।

इन विमानों ने कुछ ऐसा अभ्यास किया कि आसमान की ओर देखने वाले नागरिक अगले 1 घंटे तक आसमान को तकते रह गए। एक के बाद एक आधा दर्जन के करीब विमान आसमान में एक के बाद एक करतब दिखाते अभ्यास कर रहे थे। 1 घंटे के बाद लगभग दोपहर 12 बजे के दौरान यह अभ्यास खत्म हुआ।

इस साल भी वायुसेना की तरफ से महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में एयर फेस्ट का आयोजन किया गया है। आगामी 18, 19 नवंबर को होने वाला यह आयोजन वायुसेना नगर मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड के परेड ग्राउंड में होगा। उल्लेखनीय है कि विमान सोनेगांव स्टेशन से उड़ान भरेंगे और वापस वही पर लैंड करेंगे।

इनमें सूर्य किरण एरोबैटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर एयर डिस्प्ले टीम, आकाशगंगा टीम और एयर वारियर ड्रिल टीम शामिल है. जो नागपुर के आसमान में विमानों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। इसके साथ ही पैराग्लाइडिंग, परिवहन और लड़ाकू विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट भी किया जाएगा. वही भारतीय वायुसेना के उपकरणों की प्रदर्शनी भी इस समय लगाई जाएगी।

Web Title: Air Fest 2022: Air Force's Surya Kiran team practiced in Nagpur, amazing stunts to be seen in sky on November 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे