एआईएमआईएम गुजरात में बीटीपी के साथ मिलकर लडेगी स्थानीय चुनाव: पार्टी सासंद इम्तियाज जलील
By भाषा | Updated: December 28, 2020 16:00 IST2020-12-28T16:00:42+5:302020-12-28T16:00:42+5:30

एआईएमआईएम गुजरात में बीटीपी के साथ मिलकर लडेगी स्थानीय चुनाव: पार्टी सासंद इम्तियाज जलील
औरंगाबाद, 28 दिसंबर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), छोटूभाई वासवा की अगुवाई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन करके गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी। औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने पीटीआई भाषा को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर सफलता का स्वाद चखने के बाद अब उनकी पार्टी गुजरात के राजनीतिक परिदृश्य में कदम रखने की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी बीटीपी के साथ गठबंधन में गुजरात में स्थानीय चुनाव लड़ने की योजना है। हमारी अबतक गुजरात में प्रदेश इकाई नहीं है लेकिन अहमदाबाद और भरूच जैसी जगहों पर एआईएमआईएम समर्थक काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा , ‘‘ अगले महीने के पहले सप्ताह में मैं बीटीपी के साथ बातचीत के लिए गुजरात जा रहा हूं, उसके बाद मैं अपने पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपूंगा।’’
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीटीपी के दो विधायक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।