एआईएमआईएम सांसद मराठवाड़ा मुक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए
By भाषा | Updated: September 17, 2021 18:27 IST2021-09-17T18:27:43+5:302021-09-17T18:27:43+5:30

एआईएमआईएम सांसद मराठवाड़ा मुक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए
औरंगाबाद, 17 सितंबर एआईएमआईएम नेता और स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को मराठवाड़ा मुक्ति दिवस पर ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान सांसद अतीत में ऐसे कार्यक्रमों में अनुपस्थिति को लेकर पूछे गए सवाल से बचते नजर आए।
गौरतलब है कि मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा 1948 से पहले तक निजाम के शासन में था। मुक्ति दिवस पर स्थानीय लोगों के संघर्ष को याद किया जाता है जिन्होंने निजाम शासित प्रदेश का स्वतंत्र भारत में विलय के लिए संघर्ष किया। जलील ने सिद्धार्थ गार्डन में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया जहां तिरंगा फहराया गया।
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि सांसद निर्वाचित होने के छह साल बाद वह मुक्ति दिवस समारोह में शामिल क्यों हो रहे हैं, इसपर जलील ले कहा, ‘‘मैं इसके पक्ष में तर्क रख सकता हूं कि अतीत में मैं इस समारोह में क्यों नहीं आया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरा सवाल यह है कि अतीत में इस समारोह में भाग लेने वालों ने ऐसा क्या खास हासिल कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।