बिहार में 5 सीट मिलने से उत्साहित है AIMIM: मंडरा रहा है टूट का खतरा, विधायकों को हैदराबाद में रखा गया है सुरक्षित

By एस पी सिन्हा | Updated: November 15, 2020 20:19 IST2020-11-15T20:15:42+5:302020-11-15T20:19:58+5:30

हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में जीते पार्टी के पांचों विधायकों से मुलाकात की. अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है पार्टी को मुस्लिम वोट बैंक के बंटने की फिक्र नहीं है. आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों में भी पार्टी जनाधार बढ़ाएगी.

AIMIM excited getting 5 seats in Bihar: threat breakdown legislators have been kept safe in Hyderabad | बिहार में 5 सीट मिलने से उत्साहित है AIMIM: मंडरा रहा है टूट का खतरा, विधायकों को हैदराबाद में रखा गया है सुरक्षित

एआईएमअआईएम को जीते हुए विधायकों की टूट का खतरा है.

Highlightsबिहार चुनाव परिणाम सामने आने के बाद विधायकों के टूटने का डर भी सता रहा है. इसको देखते हुए पांचों विधायकों को हैदराबाद बुलाया गया है.

पटना: बिहार चुनाव परिणाम सामने आने के बाद विधायकों के टूटने का डर भी सता रहा है. इसको देखते हुए पांचों विधायकों को हैदराबाद बुलाया गया है. सूबे में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमअआईएम को पांच सीटें मिली है. इस जीत के बाद पार्टी उत्साहित है. जिसके चलते ओवैसी ने बंगाल में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. 

ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने यह ऐलान किया है कि बिहार में पार्टी की कामयाबी हिंदुस्तान की सियासत के लिए अहम है. आने वाले वक्त में एआईएमअआईएम पूरे हिंदुस्तान में अपना झंडा लहराएगी. 

माना जा रहा है कि एआईएमअआईएम को जीते हुए विधायकों की टूट का खतरा है. इसको देखते हुए विधायकों को हैदराबाद में सुरक्षित रखा गया है. सूबे में एआईएमअआईएम को पांच सीट मिली है. इससे पार्टी खुश है. चर्चा है कि हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में जीते पार्टी के पांचों विधायकों से मुलाकात की. अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है पार्टी को मुस्लिम वोट बैंक के बंटने की फिक्र नहीं है. आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों में भी पार्टी जनाधार बढ़ाएगी.

दरअसल, बिहार चुनाव रिजल्ट में एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 के अलावा एआईएमअआईएम को भी पांच सीटें मिली है. एनडीए को बहुमत के बावजूद एआईएमअआईएम ने पांचों विधायकों को हैदराबाद बुला लिया. विधायकों ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी से भी मुलाकात की थी. 

Web Title: AIMIM excited getting 5 seats in Bihar: threat breakdown legislators have been kept safe in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे