अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विस से बहिर्गमन किया

By भाषा | Published: August 26, 2021 05:25 PM2021-08-26T17:25:13+5:302021-08-26T17:25:13+5:30

AIADMK walks out of Tamil Nadu state | अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विस से बहिर्गमन किया

अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विस से बहिर्गमन किया

तमिलनाडु की सरकार के विल्लुपुरम में दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के नाम पर बने विश्वविद्यालय को अन्नामलई विश्वविद्यालय के साथ जोड़ने के फैसले के खिलाफ विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने बृहस्पतिवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया और आरोप लगाया कि राज्य की द्रमुक सरकार के निर्णय का कारण ‘राजनीति प्रतिशोध’ है। विधानसभा में विपक्ष के नेता के पलानीस्वामी ने कहा कि दिवंगत जयललिता ने मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में एक "क्रांति" की शुरुआत की थी और उनके प्रयासों को मान्यता देते हुए, पिछली अन्नाद्रमुक सरकार ने विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया था, जिसे राज्यपाल की मंजूरी भी मिली थी। विश्वविद्यालय में कुलपति भी नियुक्त किया गया था लेकिन छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बदल गई। पलानीस्वामी ने ने कहा कि बृहस्पतिवार को विधानसभा में एक चर्चा के दौरान उनकी पार्टी के विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री के पी अंबालागन ने सरकार से विल्लुपुरम में संस्थान को कामकाज करते रहने देने का आग्रह किया, जिसका नाम दिवंगत मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया है।विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से कहा, “लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री (के पोनमुडी) ने कहा कि विश्वविद्यालय को अन्नामलई विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा। तो हमने बहिर्गमन कर गये।” उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “निश्चित रूप से, यह राजनीतिक प्रतिशोध के कारण किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK walks out of Tamil Nadu state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AIADMK