अन्नाद्रमुक नेता पनीरसेल्वम की पत्नी का निधन

By भाषा | Published: September 1, 2021 06:39 PM2021-09-01T18:39:22+5:302021-09-01T18:39:22+5:30

AIADMK leader Panneerselvam's wife passes away | अन्नाद्रमुक नेता पनीरसेल्वम की पत्नी का निधन

अन्नाद्रमुक नेता पनीरसेल्वम की पत्नी का निधन

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के समन्वयक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अस्पताल जाकर पनीरसेल्वम से मुलाकात की और शोक प्रकट किया। स्टालिन के अलावा कई दलों के नेताओं ने विजयलक्ष्मी के निधन पर शोक जताया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 66 वर्षीय विजयलक्ष्मी कुछ समय से बीमार थीं और उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जीईएम अस्पताल ने एक बयान में कहा कि विजयलक्ष्मी को बुधवार को सुबह दिल का दौरा पड़ा और इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बयान में कहा गया कि अन्नाद्रमुक नेता की पत्नी को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी क्योंकि वह 10 दिनों के इलाज के बाद ठीक हो गई थीं। विजयलक्ष्मी के निधन की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री एम के. स्टालिन, जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन, एआईएडीएमके के सह-समन्वयक के. पलानीस्वामी अस्पताल पहुंचे और पन्नीरसेल्वम तथा उनके बेटे ओ पी रवींद्रनाथ के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। रवींद्रनाथ थेनी लोकसभा सीट से एआईएडीएमके के सांसद हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पन्नीरसेल्वम और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने और ‘‘इस दुख से उबरने के लिए परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।’’ अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि वह पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पलानीस्वामी ने कहा कि वह पनीरसेल्वम की पत्नी की मृत्यु के बारे में जानकर दुखी हैं तथा शोकसंतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। सूत्रों ने बताया कि विजयलक्ष्मी के पार्थिव शरीर को थेनी जिले में पनीरसेल्वम के पैतृक स्थल पेरियाकुलम ले जाया गया है और लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के एस अलागिरि, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिवों क्रमश: आर मुथरसन और के. बालकृष्णन, वीसीके प्रमुख टी थिरुमावलवन और भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर पनीरसेल्वम से मुलाकात की और शोक जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK leader Panneerselvam's wife passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे