तमिलनाडु विधानसभा उपचुनावः अन्नाद्रमुक ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2019 15:13 IST2019-04-23T15:13:15+5:302019-04-23T15:13:15+5:30

तमिलनाडु में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। यह उपचुनाव 19 मई को होने हैं। पार्टी समन्वयक ओ पनीरसेल्वम व संयुक्त समन्वयक के पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि सुलूर, अरवाकुरिची, तिरुप्परनकुंड्रम और ओट्टापिदारम सीट के लिए उम्मीदवार उतारने का निर्णय पार्टी के संसदीय बोर्ड ने लिया है।
पलानीस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री हैं, वहीं पनीरसेल्वम उप मुख्यमंत्री हैं। दोनों नेताओं ने वीपी कंदासामी (सुलूर), वीवी सेंथिलनाथन (अरवाकुरिची), एस मुनियांडी (तिरुप्पुरनकुंड्रम) और पी मोहन को ओद्दापिदारम से उतारने की घोषणा की। इनमें से दो सीटें विधायकों के निधन से जबकि दो सीटें विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने से रिक्त हुई हैं।