अहमदनगर अग्निकांड: हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच समिति गठित

By भाषा | Published: November 6, 2021 08:28 PM2021-11-06T20:28:06+5:302021-11-06T20:28:06+5:30

Ahmednagar fire: Investigation committee constituted to find out the cause of the accident | अहमदनगर अग्निकांड: हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच समिति गठित

अहमदनगर अग्निकांड: हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच समिति गठित

पुणे, छह नवंबर महाराष्ट्र के अहमदनगर में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 11 कोविड मरीजों की मौत होने के मामले में हादसे का कारण पता लगाने के लिए एक जांच समिति गठित की गई है। केंद्रीय मंत्री भारती पवार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री पवार ने दोपहर में अस्पताल का दौरा किया था। उसके बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 से पीड़ित 17 मरीज आईसीयू में भर्ती थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आग लगने के बाद इन मरीजों को वहां से हटाया गया। हालांकि उनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई। मुझे इसका दुख है। मैंने छह मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की है। इन मरीजों का उपचार चल रहा है। एक जांच समिति बनाई गई है। समिति के रिपोर्ट देने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।’’

एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि केंद्र सरकार अस्पतालों को दमकल सुरक्षा ऑडिट के लिए नियमित रूप से निर्देश भेजती है।

मंत्री ने कहा, ‘‘हमें रिपोर्ट का इंतजार है। उनके मुताबिक दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस हादसे का कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ हो सकता है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ahmednagar fire: Investigation committee constituted to find out the cause of the accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे